Upcoming Electric Scooters 2023: साल 2022 को खत्म होने में सिर्फ दो महीने का ही समय बचा है और उम्मीद की जा रही है कि इस साल की तरह ही अगला साल यानी 2023 में भी Electric Two Wheeler (Electric Scooters) के मार्केट में रोशनी दिखाई देगी। अगर आप भी पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान होकर जल्द नई बैटरी वाली स्कूटी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि अगले साल यानी 2023 में कई ई-स्कूटर के कई नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं, जिसमें नए-नए फीचर्स के साथ लंबी रेंज मिलनी तय माना जा रहा है। हमने आपकी सुविधा के लिए Upcoming Electric Scooters 2023 की एक लिस्ट तैयार की है। आइए आगे जानते हैं कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल भारतीय बाजार में दिखाई देंगे।
Upcoming Electric Scooters 2023

- Suzuki Burgman Electric
- Honda Activa Electric
- Yamaha E01 Electric Scooter
- Mahindra Electric Scooter
- Honda Benly electric scooter
- Gogoro Electric Scooters
- LML Electric Scooter Star
- Vespa e-scooter
- Bajaj Blade
- Hindustan Motors Electric Scooter
Suzuki Burgman Electric
Suzuki जल्द ही Indian electric two-wheeler market में अपने electric scooter को पेश करने की प्लानिंग कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी का Burgman Street scooter इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल यानी 2023 में इस बैटरी वाली स्कूटी को पेश किया जा सकता है। साथ ही Suzuki Burgman electric scooter की कीमत को लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इसका प्राइस Rs 1,05,000 से Rs 1,20,000 के बीच होगा और यह Ola S1, Okinawa i-Praise व Ather 450X को टक्कर देगा।
Honda Activa Electric
Electric Scooter की डिमांड को देखते हुए होंडा अपने सबसे पॉपुलर एक्टिवा स्कूटर को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर सकती है। हाल ही में रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd. (HMSI) ने नई हब-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटर का डिजाइन इंडिया में पेटेंट कराया है। माना जा रहा है कि अगले साल इस ई-स्कूटर को पेश कर दिया जाएगा।
Yamaha E01 Electric Scooter
आपको बता दें कि Yamaha E01 Electric Scooter को कंपनी ऑफिशियल तौर पर कई मार्केट में पेश कर चुकी है। वहीं, उम्मीद है कि कंपनी अगले साल यानी 2023 में Yamaha E01 के साथ ही Yamaha Neo Electric Scooter को इंडिया में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूटी को इंडिया में 1.15 लाख रुपये के आस-पास पेश किया जा सकता है। वहीं, इसमें टॉप स्पीड 100 किमी और ई-स्कूटर में ईको, नॉर्मल और पावर नाम के तीन ड्राइविंग मोड होंगे।
Mahindra Electric Scooter
हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि Mahindra एक अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि महिंद्रा जल्द ही बाजार में अपनी पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर प्यूजो किसबी (Peugeot Kisbee) लॉन्च कर सकती है। दरअसल, इस इसेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था, जिससे इसके इंडिया लॉन्च की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। लेकिन, लग रहा है कि इस ई-स्कूटर के लिए हमें अलगे साल तक का इंतजार करना ही पड़ेगा।
Honda Benly electric scooter
Honda अपने एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ ही इंडिया में अगले साल 2023 में Honda BENLY Electric Scooter को भी पेश कर सकती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार इंडिया में स्पॉट किया जा चुका है। वैसे तो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, Benly E चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें Benly-e I, Benly-e I Pro, Benly-e II और Benly-e II Pro शामिल है। वहीं, लीक्स रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख के आस-पास पेश किया जा सकता है।
Gogoro Electric Scooters
इंडिया के बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार को देखते हुए अब ताइवान की कंपनी Gogoro भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इंडिया में अपनी एंट्री का खुलासा 3 नवंबर 2022 को करेगी। लेकिन, ई-स्कूटर के इंडिया आते-आते अगले साल तक का समय लग सकता है। कंपनी इंडियन मार्केट में Gogoro S1 और Gogoro Viva को लॉन्च कर सकती है।
LML Electric Scooter Star
कुछ समय पहले LML ने अपनी बैटरी वाली स्कूटी को ‘Star’ के नाम से प्रदर्शित किया था। हालांकि, इंडिया लॉन्च के समय Electric Scooter का नाम कुछ और हो सकता है। वहीं, इस new LML Star के कॉन्सेप्ट मॉडल के असली वर्जन को अगले साल 2023 में ही इंडिया लाए जाने की संभावना ज्यादा है। माना जा रहा है कि इंडिया में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंजीनियरिंग, अर्गोनोमिक्स, गैजेट, आराम, सुरक्षा और राइड अनुभव का के साथ पेश किया जाएगा।
Vespa e-scooter
बता दें कि Piaggio ने कुछ समय पहले आधिकारिक तौर पर पुष्टि की थी कि कंपनी ईवी स्पेस में काम कर रही है। फिलहाल Piaggio भारत में तीन-पहिए वाले वाहन बनाता है। हालांकि, Vespa और Aprilia ब्रांड देश में टू-व्हीलर वीइकल्स भी बनाते हैं। कंपनी ने एक मीडिया वेबसाइट को बताया था कि यह Vespa ब्रांड के तहत भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करना चाहता है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2023 के खत्म होने से पहले ही Vespa ब्रांड का इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पेश करेगी।
Bajaj Blade

बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद कंपनी नया बैटरी वाला स्कूटर (Bajaj New Electric Scooter Launch India) लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो बजाज ऑटो भारत में एथर 450 एक्स को और कड़ी टक्कर देने के लिए आने वाले समय में बजाज ब्लेड (Bajaj Blade) नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में पेश कर सकती है। इस ई-स्कूटर को अगले साल इंडिया में पेश किया जा सकता है।
Hindustan Motors Electric Scooter

पॉपुलर कार एम्बेसडर (Ambassador) बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान मोटर्स (HM) इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाने का काम कर रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि अगले साल तक HM के इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है।