बिना Driving License के इंडिया में चलाएं ये Electric Scooters, नहीं कटेगा चालान

Hero Electric with Bengaluru based Charzer EV charging station

अगर आप टू-व्हीलर चलाना चाहते हैं लेकिन, आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं तो हम आपको आज कुछ ऐसे दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Scooter) की जानकारी देने वाले हैं जिन्हें चलाने के लिए आपको Driving License की जरुरत नहीं है। दरअसल, कुछ बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहन जिनका पावर आउटपुट 250 वॉट से कम और टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से कम है, सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के अनुसार इलेक्ट्रिक साइकिल या ई-बाइक की कैटेगरी में आते हैं। बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के भी इन वाहनों की सवारी की जा सकती है। नीचे कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट आपसे साझा की गई है, जिन्हें भारत में वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना भी चलाया जा सकता है।

Hero Electric Flash E2 (प्राइस 49,999 रुपए)

hero-electric-flash-e2

भारत में सस्ती लिथियम आयन बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए तो हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का नाम जरुर आएगा। वहीं, अगर बात करें इस ई-स्कूटर की तो इसे 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। वहीं, ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक चल सकता है और बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 4-5 घंटे लगते हैं। इसे भी पढ़ें: ये होगी इंडिया की सबसे फास्ट Electric Bike, जानें कब दौड़ेगी सड़कों पर

Lohia Oma Star Li ( प्राइस 51,750 रुपए)

lohia-oma-star-li

Oma Star Li अपने सेगमेंट में सबसे किफायती ई-स्कटूर में से एक है। यह हैलोजन बल्ब हेडलैंप और बल्ब टेल लैंप, एक लॉक करने योग्य फ्रंट ग्लोवबॉक्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक लंबी ग्रैब रेल जैसी सुविधाओं से लैस है। साथ ही इसमें 250-वाट हब मोटर और लिथियम-आयन बैटरी मौजूद, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 60 किमी की फुल चार्ज रेंज पेश करता है।

Okinawa Lite (प्राइस 63,990 रुपए एक्स-शोरूम)

okinawa-lite

ओकिनावा लाइट भारत में उपलब्ध एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे एक ट्रेंडी डिज़ाइन और ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैंप और एलईडी इंडिकेटर्स जैसी विशेषताएं के साथ खरीदा जा सकता है। स्कूटर में 250 वाट बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 1.25 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी से लैस किया गया है। इसे एक बार चार्ज करने पर 60 किमी की दूरी तक जाया जा सकता है। ओकिनावा लाइट को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है और यह 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है। स्कूटर में E-ABS रीजनरेटिव ब्रेकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिलता है। इसे भी पढ़ें: ये शख्स 5वीं मंजिल पर किचन में चार्ज करता अपना Electric Scooter, जानें आखिर क्यों

Ampere Reo Elite (प्राइस 43,000 रुपए से शुरू)

ampere-reo-elite

Ampere REO Elite इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन Honda Dio जैसा है। कंपनी ने इसे प्रीमियम लुक वाला एलईडी हेडलैम्प और टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट एप्रन पॉकेट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से लैस किया है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़या जा सकता है। वहीं, लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 60 किमी चलने में सक्षम है।

Hero Electric Flash LA (प्राइस 43,000 रुपए से शुरू)

hero-electric-flash-la

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hero Flash LA में BLDC हब मोटर दी गई है जिसकी पावर 250W है। इस मोटर को पावर देने के लिए 48V | 28AH की क्षमता वाली बैटरी दी गई है। वहीं, Hero Flash LA एक बार चार्ज होकर 50 किमी की रेंज देता है। इसके अलावा Hero Flash LA में डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन, मैग एलॉय व्हील, एलडईडी हैडलैंप, कंफर्टेबल सीटिंग और क्रैश गार्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नोट: इन स्कूटर्स की कीमत और उपलब्धता सभी राज्यों में अलग-अलग होगी।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here