Elon Musk की रॉकेट कंपनी SpaceX के सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन Starlink ने हाल ही में भारत में अपना कारोबार रजिस्टर कराया था, जिसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि इंडिया में अब दूसरी कंपनियों को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है। वहीं, इस बीच अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि स्टारलिंक बाकी इंटरनेशनल मार्केट के मुकाबले भारत में सस्ती कीमत पर अपनी सर्विस उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। इतना ही नहीं कंपनी ने भारत में डिपॉजिट अमाउंट के साथ प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया था और यूजर्स से शानदार रेस्पॉन्स मिला रहा है।
Jio, Airtel और Vodafone idea को होगी परेशानी
ET Telecom की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी साममने आई है कि Starlink भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान सब्सिडाइज्ड रेट पर ऑफर करेगी। दरअसल, स्टारलिंक के इंडिया हेड संजय भार्गव ने ईटी को बताया कि उनकी सर्विस काफी महंगी थी और यदि उसी कीमत को लागू किया जाता तो वह ग्राहकों की पहुंच से बाहर हो जाती। भागर्व ने आगे कहा कि Starlink को भारत में ऐसे बेनिफिट्स ऑफर करने चाहिए कि उनकी सर्विस प्राइजिंग बेहतर लगे। शुरुआत में कपनी भारत के ऐसे इलाकों पर फोकस कर रही है, जहां इंटरनेट सर्विस को एक्सेस करना काफी मुश्किल है। कंपनी बेहतर प्राइजिंग और बेहतर एक्सेसस दोनों के जरिए इंटरनेट गेम को बदलना चाहती है। इसे भी पढ़ें: Nokia-Vi ने 5G ट्रायल कर तोड़े सबके रिकॉर्ड, हासिल की 9.85 Gbps की स्पीड
150 Mbps तक मिलेगी स्पीड
आपको याद दिला दें कि Starlink ने भारत में इसी साल की शुरुआत में बुकिंग शुरू की थी। भारतीय ग्राहकों को 7500 रुपए डिपॉजिट करने थे। पैकेज के रूप में कंपनी एक डिश सैटेलाइट, एक रिसीवर, और दूसरे कुछ उपकरण देगी। कहा जा रहा है कि शुरुआत में यूजर्स को 100 से 150 Mbps तक की स्पीड मिलने वाली है। यह भी पढ़ें : सस्ता 5G Phone लेने में फायदा है या नुकसान, जानें
लेटेस्ट वीडियो
बता दें कि कंपनी का लक्ष्य लगभग 30,000 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को ओरिबट में लॉन्च करना और लाखों ग्राहकों के लिए अपने यूजर पूल का विस्तार करना है। वहीं, Starlink ने हाल ही में ग्राहकों को 1,00,000 टर्मिनल भेजे हैं। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सैटेलाइट्स के समूह के माध्यम से ग्लोबल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना है। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिया में स्टारलिंक अपनी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस की शुरुआत करेगी। इसमें सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस, कॉन्टेंट स्टोरेज और स्ट्रीमिंग, मल्टी-मीडिया कम्युनिकेशन के साथ कई और सर्विसेज शामिल हैं।