Elon Musk की इंटरनेट सर्विस के लिए चुकाने होंगे 1,58,000 रुपये, सब्सक्रिप्शन चार्ज देख लोगों के उड़े होश

Elon Musk की रॉकेट बनाने वाली कंपनी SpaceX का सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन स्टारलिंक जल्द ही इंडिया में अपनी सर्विस शुरू कर सकता है। दरअसल, स्टारलिंक ने इंडिया में अपनी ब्रॉडबैंड और अन्य सेवाएं देने के लिए कमर्शियल लाइसेंस के लिए अगले साल की शुरुआत में आवेदन करने का विचार किया है। इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद भारत के स्टारलिंक कंट्री डायरेक्टर संजय भार्गव ने दी है। लेकिन, इस बीच स्टारलिंक की सर्विस कोस्ट का भी खुलासा हुआ है जिसे जानकार आपको हैरानी हो सकती है क्योंकि यह भारत में काफी महंगा होने वाला है।

इतना होगा चार्ज

स्टारलिंक के इंडिया हेड संजय भार्गव के linkedin पोस्ट के मुताबिक भारत में स्टारलिंक सर्विस के लिए ग्राहकों को पहले साल करीब 1,58,000 रुपये देने होंगे। इसका मतलब ग्राहकों को Starlink सर्विस के लिए को मोटी रकम चुकानी होगी। इसे भी पढ़ें: Jio को चुनौती देने से पहले ‘Elon Musk’ को बड़ा झटका, मोदी सरकार ने कहा-न लें Starlink इंटरनेट सर्विस का सब्सक्रिप्शन

starlink

स्टारलिंक की फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस पर पहले महीने 499 डॉलर (करीब 37,400 रुपए) का खर्च आएगा। जबकि मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज 99 डॉलर (करीब 7,245 रुपए) होगा। इसके अलावा 30 फीसदी टैक्स और अन्य चार्ज सरकार को देने होंगे। इस हिसाब से यह सर्विस काफी महंगी होने वाली है। हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूल, हेल्थकेयर सेंटर को सस्ती दर पर कनेक्टिविटी ऑफर की जा सकती है।

starlink

अगले साल मिलेगा लाइसेंस

वहीं दूसरी ओर एक लिंक्डइन पोस्ट में संजय भार्गव ने का “हमें उम्मीद है कि 31 जनवरी, 2022 को या उससे पहले कमर्शियल लाइसेंस के लिए आवेदन किया होगा।” इसके अलावा अगर कंपनी अगले साल अप्रैल तक अपनी सर्विस शुरू कर सकती है, तो इसका टारगेट दिसंबर 2022 तक भारत में 200,000 स्टारलिंक डिवाइस स्थापित करना होगा। इसे भी पढ़ेंसस्ता 5G Phone लेने में फायदा है या नुकसान, जानें

लेटेस्ट वीडियो

फरवरी में, स्पेसएक्स ने यूएस, कनाडा और यूके जैसे चुनिंदा स्थानों में स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवा प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया था। बाद में भारत में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हुई। स्टारलिंक के कंट्री डायरेक्टर संजय भार्गव ने हाल ही में कहा था कि कंपनी को देश में 5,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग मिली है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए देश में दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ साझेदारी करने की योजना बना रही है।

LEAVE A REPLY