Elon Musk भारत में जल्द ही इंटरनेट का सफर शुरू करने वाली है। दरअसल, Elon Musk की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन Starlink ने सोमवार को भारत में अपना कारोबार रजिस्टर कर लिया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि Jio और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती देने वाली सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस Starlink जल्द शुरू होगी। हालांकि स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का इंडिया लॉन्चिंग का टाइम जारी नहीं किया गया है। वहीं, कंपनी अपनी सर्विस के जरिए भारतीय यूजर्स को ब्रॉडबैंड और सैटेलाइट पर आधारित दूसरी कम्युनिकेशन सर्विसेज देने वाली है और जल्द ही यूजर स्टारलिंक के सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड का मजा ले पाएंगे।
Starlink Internet
भारत में स्टारलिंक के कंट्री डायरेक्टर संजय भार्गव ने लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि SpaceX के पास अब भारत में 100 प्रतिशत अपनी सब्सिडियरी है। अब हम लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के साथ ही बैंक अकाउंट भी खोल सकते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर इंडिया में स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा आती है तो जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी।
बता दें कि कंपनी का लक्ष्य लगभग 30,000 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को ओरिबट में लॉन्च करना और लाखों ग्राहकों के लिए अपने यूजर पूल का विस्तार करना है। वहीं, Starlink ने हाल ही में ग्राहकों को 1,00,000 टर्मिनल भेजे हैं। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सैटेलाइट्स के समूह के माध्यम से ग्लोबल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिया में स्टारलिंक अपनी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस की शुरुआत करेगी। इसमें सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस, कॉन्टेंट स्टोरेज और स्ट्रीमिंग, मल्टी-मीडिया कम्युनिकेशन के साथ कई और सर्विसेज शामिल हैं।
Лучшие РРіСЂС‹ Стратегии