धमाल मचाने आईं किफायती और अल्ट्रा प्रीमियम ई-बाइक्स, प्राइस Rs 25 हजार से शुरू

Highlights
  • EMotorad X-Factor लाइन के साथ Elite ई-बाइक लाइनअप पेश की गई हैं।
  • इनमें प्रीमियम Nighthawk, Desert Eagle और Xplorer+ शामिल हैं।
  • साथ ही किफायती X-Factor X1, X2 और X3 ई-बाइक्स को भी लाया गया है।
Highlights

EMotorad ने इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में धमाका करते हुए एक साथ 7 ई-बाइक्स को पेश कर दिया है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर पर अपनी प्रीमियम औक किफायती e-bikes (X-Factor लाइन के साथ Elite ई-बाइक) को इंडियन मार्केट में पेश किया है। लॉन्च किए गए मॉडल में प्रीमियम Nighthawk, Desert Eagle और Xplorer+ के साथ किफायती X-Factor X1, X2 और X3 ई-बाइक्स शामिल हैं। मॉडल की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है और महंगा मॉडल 4.75 लाख रुपये तक में सेल किया जाएगा।

ई-बाइक प्राइस

अगर बात करें कीमत की तो EMotorad के किफायती X-Factor रेंज में X1 का प्राइस 24,999 रुपये, X2 का प्राइस 27,999 रुपये और X3 का प्राइस 32,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी की प्रीमियम रेंज में Nighthawk की कीमत 4.75 लाख रुपये और Desert Eagle की कीमत 5 लाख रुपये है। हालांकि, अभी Xplorer+ की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: 23 जनवरी को आ रही बैटरी वाली Honda Activa, क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मार्केट में मचेगा हंगामा!

e-bike

उपलब्धता की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ई-बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन मार्केटप्लेस और ऑफलाइन डीलरशिप के माध्यम से जल्द सेल पर पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी सेल डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ई-बाइक्स के फीचर्स और स्पसेफिकेशन्स

कंपनी ने फिलहाल ई-बाइक्स के कुछ ही स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया है। कंपनी की किफायती X1 को लेकर बताया गया है कि इसमें डिस्क ब्रेक्स और ऑटो कट ऑफ है। साथ ही इसमें कंपनी ने 12 मैग्नेट के साथ पेडल असिस्ट का 1 लेवल दिया है, जबकि X2 और X3 में पेडल असिस्ट के 3 लेवल्स दिए गए हैं। इसके अलावा X1 और X2 ई-बाइक में रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ें: 130km रेंज के साथ आया ये बैटरी वाला स्कूटर, लुक जीत लेगा आपका दिल

अगर बात करें प्रीमियम सेगमेंट की Nighthawk की तो यह ई-बाइक एल्यूमीनियम फ्रेम, 150 mm ट्रैवल फोर्क और 35 mm स्टैंचियन के साथ पेश किया गई है। वहीं, इसमें फास्ट शिफ्टिंग के लिए X5 derailleur के साथ SRAM शिफ्टिंग का यूज किया है।

साथ ही Desert Eagle ऐप-कंट्रोल्ड ई-बाइक है, जिसमें 120 mm ट्रैवल फोर्क और एक ‘प्रूवन मोशन कंट्रोल’ डैम्पर है। इसके अलावा इसमें Kenda Juggernaut 30 TPI wirr bead पंक्चर रेजिस्टेंट टायर केसिंग भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY