भारतीय बाजार में बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की मांग को देखते हुए कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को पेश कर रही हैं। वहीं, इस बीच प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने एनिग्मा इलेक्ट्रिक ‘Cafe Racer’ मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग सोमवार (25 अक्टूबर) से अधिकृत डीलरशिप पर शुरू कर दी है। अब, आपका अगला प्रश्न होगा कि भारत में पहेली कैफे रेसर कब लॉन्च हो रही है? दुर्भाग्य से, कंपनी ने एक सटीक लॉन्च तिथि साझा नहीं की है, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि अपकमिंग ई बाइक दिवाली 2021 से पहले देश में रिटेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
Enigma electric bike
भारत में निर्मित Engima Cafe Racer को कंपनी नियो-रेट्रो स्टाइलिंग डिजाइन के साथ पेश करेगी। वहीं, एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स के संस्थापक और सीईओ अनमोल बोहरे ने भारत में आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक को एक कम्यूटर मोटरसाइकिल की सुविधा और ऑफ-रोडर की क्षमताओं की पेशकश करने के बारे में भी जानकारी दी। इसे भी पढ़ें: बिना Driving License के इंडिया में चलाएं ये Electric Scooters, नहीं कटेगा चालान
Enigma electric bike बैटरी
वहीं, इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें अर्ल ग्रे, मिलिट्री ग्रीन, थंडर व्हाइट, आरएमएस रेड और लॉग ऑरेंज शामिल हैं। इसके अलावा कैफे रेसर रेंज में कंपनी ने 72V 50 Ah LifePo4 (लिथियम फेरो फॉस्फेट) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसे भी पढ़ें: ये होगी इंडिया की सबसे फास्ट Electric Bike, जानें कब दौड़ेगी सड़कों पर
लेटेस्ट वीडियो
रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाइक सिटी मोड में सिंगल चार्ज में लगभग 140 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। वहीं, कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 136 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस ई-इलेक्ट्रिक बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर 5.6 KW की क्षमता का पावर जेनरेट होता है। इसके अलावा इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाती है, इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है।
KimatKyaHai
Nice
शानदार
किमत क्या होगी
Good job
Good Booking addresses please provide
my like bick pic nice to