टेक्नो ने पिछले महीने ही 6,999 रुपये की कीमत वाला Tecno Spark Go 2023 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी एक और सस्ता मोबाइल फोन इंडिया में लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम Tecno Pop 7 Pro बताया गया है जो इसी महीने यानी फरवरी में ही भारत में लॉन्च हो जाएगा। अपकमिंग लो बजट स्मार्टफोन टेक्नो पॉप 7 प्रो की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Unlocking the new phase of possibilities with TECNO POP 7 Pro. Launching Next Week.
Coming Soon! #TECNO #TECNOSmartphones #TECNOPOP7Pro
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 9, 2023
Tecno Pop 7 Pro इंडिया लॉन्च डिटेल
टेक्नो पॉप 7 प्रो अगले सप्ताह ही भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जरिये फोन लॉन्च का खुलासा किया है। फोन की कोई पुख्ता लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन 13 फरवरी या 14 फरवरी के दिन इंडिया में ऑफिशियल हो जाएगा। खबर है कि यह स्मार्टफोन black और purple कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Tecno POP 6 Pro
टेक्नो पॉप 7 प्रो सितंबर 2022 में भारत में लॉन्च हुए पॉप 6 प्रो का ही एडवांस वर्जन होगा। Tecno POP 6 Pro 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ 6,099 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसे Peaceful Blue और Polar Black कलर में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें: Breaking: 24,999 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo Y100, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल हुई शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन्स
अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेक्नो पॉप 6 प्रो 6.56 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसमें डुअल सिम, 3.5एमएम जैक व ओटीजी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Tecno POP 6 Pro डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला सेकेंडरी एआई लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन फ्रंट फ्लैश से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।