लो बजट स्मार्टफोन और सस्ते मोबाइल फोंस बनाने वाले टेक ब्रांड आईटेल ने एक नया entry-level smartphone बाजार में उतारा है। कंपनी ने Itel A24 Pro लॉन्च किया है। यह भी ब्रांड के अन्य मोबाइल्स की तरह बेसिक स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है जिसमें 5 इंच की डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल कैमरा, एंड्रॉयड गो एडिशन, 32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3,020एमएएच बैटरी मिलती है। फोन की खासियत यही है कि इस 4जी स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार की रेंज में ही रखी गई है।
Itel A24 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
आईटेल ए24 प्रो स्मार्टफोन 850 x 480 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5 इंच की डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जिसके उपरी और नीचे चौड़े बेजल्स मौजूद है। उपरी ओर जहां स्पीकर, कैमरा और सेंसर दिया गया है वहीं निचली ओर टच नेविगेशन की मौजूद है। यह फोन पॉलीकार्बोनेट डिजाईन पर बना है जिसका डायमेंशन 145.4 x 73.9 x 9.85एमएम है।
Itel A24 Pro एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) पर लॉन्च हुआ है जो 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर Unisoc SC9832E प्रोसेसर पर काम करता है। यह स्मार्टफोन स्मार्टफोन 2 जीबी रैम सपोर्ट करता है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये एक्स्ट्रा 32जीबी तक भी बढ़ाया जा सकता है। यानी कार्ड के जरिये कुल स्टोेरेज को 64जीबी किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश से लैस 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पवार बैकअप के लिए इसमें 3,020एमएएच बैटरी दी गई है। इस फोन का दाम BDT 5,990 है जो भारतीय करंसी अनुसार 4,600 रुपये के करीब है।