Moto E13 Price
मोटोरोला ने मोटो ई13 स्मार्टफोन को यूरोप में सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया है। यह मोबाइल 2 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत 119.99 यूरो है जो भारतीय करंसी अनुसार 10,500 रुपये के करीब है। कंपनी की ओर से इस मोटोरोला ई13 को Creamy White, Aurora Green और Cosmic Black कलर में लॉन्च किया गया है।
Moto E13 Specifications
मोटोरोला ई13 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 269पीपी आई सपोर्ट करती है। यह फोन आईपी52 रेटिड है जो इसे पानी से बचाता है। मोटो ई13 का डायमेंशन 164.19 x 74.95 x 8.47एमएम और वजन 179.5ग्राम है। यह भी पढ़ें: 9,999 में लॉन्च हुआ 50MP Camera और 7GB RAM की ताकत वाला फोन, Jio यूजर्स को मिलेगा 1 हजार रुपये सस्ता
Moto E13 एंडरॉयड 13 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च हुआ है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी57 एमसी2 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। मोटो ई13 डुअल 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस मोटोरोला फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो ई13 एफ/2.5 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है।