हर जियो उपभोक्ता के लिए जरूरी है यह खबर

रिलायंस जियो को अधिकारिक रूप से भारत में अपनी सेवाएं लॉन्च किए हुए आज 4 महीने हो गए हैं और इस दौरान कंपनी हर रोज कुछ न कुछ कारणों से सुर्खिंयों में रही है। कभी कॉल ड्रॉप तो कभी मोदी के विज्ञापन को लेकर। परंतु जिस चीज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वह थी असीमित फ्री कॉलिंग, असीमित फ्री डाटा, असीमित फ्री रोमिंग और फ्री एसएमएस। आज भी कंपनी की सेवाएं मुफ्त हैं और यह 31 मार्च 2017 तक मुफ्त होंगी। पंरतु जियो द्वारा सर्विस की शुरुआत और आज में कई बदलाव हुए हैं। ऐसे में यदि आप जियो सब्सक्राइबर हैं तो आगे दी गई जानकारियां आपके लिए बेहद जरूरी हैं।

हैप्पी न्यू ईयर आॅफर डाटा हुआ कम
reliance-jio-mumbaioffice 91Mobiles
यदि आप जियो के पुराने उपभोक्ता हैं। अर्थात आपने जियो की ​सिम 3 दिसंबर से पहले खरीद रखी है तो जान लें​ कि 1 जनवरी से आपका प्लान हैप्पी न्यू आॅफर में शिफ्ट हो गया है। पहले आप वेलकम आॅफर का लाभ ले रहे थे जबकि अब हैप्पी न्यू ईयर आॅफर आ गया है। इस पहले आप हर रोज 4जीबी 4जी डाटा का उपयोग कर सकते थे जबकि अब हर रोज 1जीबी 4जी डाटा ही मिलेगा।

कॉलिंग रहेगी फ्री
jio-free-calling 91Mobiles
रिलायंस जियो ने पहले ही कह रखा है कि उसके नेटवर्क पर लाइफ टाइम वोएलटीई कॉलिंग फ्री है। हैप्पी न्यू ईयर आॅफर में भी आपको फ्री कॉल ही मिलेगी। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि यदि आप वोएलटीई कॉल करते हैं तो यह आपके डाटा से नहीं कटेगा। अर्थात जियो की सर्विस में वोएलटीई अलग है और 4जी डाटा अलग दिया गया है।

नोकिया का दावा, गज़ब के फोन करेगा लॉन्च

वोलटीई कॉलिंग फ्री है 4जी कॉलिंग नहीं
jio-net-not-working 91Mobiles
जियो सिम का उपयोग किसी भी 4जी फोन में किया जा सकता है। जिस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट नहीं है उसमें रिलायंस 4जी वॉइस के माध्यम से आप कॉल कर सकते हैं। परंतु यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि माई जियो ऐप में उपलब्ध जियो 4जी वॉइस से कॉलिंग करते है। तो यह कॉल आपके डाटा से कटेगा। यह वोएलटीई कॉल नहीं है और इस कॉल से डाटा खत्म होगा।

पा सकते हैं अतिरिक्त डाटा
data-2 91Mobiles
यदि एक दिन में 1जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो आप अतिरिक्त डाटा भी पा सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने 51 रुपये का 1जीबी डाटा का प्लान दिया है जो एक दिन के लिए वैध है। दूसरा प्लान 301 रुपये का है जिसमें 6जीबी डाटा मिलेगा और यह 28 दिनों के लिए वैध है।

व्हाट्सऐप के हैक, अफवाह और स्कैम जिससे सतर्क रहना है जरूरी

3 मार्च तक ही ले सकते हैं फ्री सिम
free-internet
वैसे तो हैप्पी न्यू ईयर के तहत कंपनी 31 मार्च 2017 तक अपनी सेवाएं मुफ्त दे रही है लेकिन इस प्लान के तहत 3 मार्च तक ही सिम खरीदा जा सकता है। 4 मार्च को यदि आप जियो की सिम खरीदते हैं तो शुल्क चुकाना पड़ सकता है और उस हैप्पी न्यू आॅफर का लाभ भी नहीं मिलेगा।

3जी फोन पर नहीं चलेगा
micromax-canvas-nitro-2-e311
मीडिया में कई जगह यह खबर दी जा रही है कि एक एप्लिकेशन के माध्यम के माध्यम से जियो का 4जी सिम 3जी फोन में भी चलेगा। परंतु यह खबर पूरी तरह से गलत है। आप जियोफाई हॉटस्पॉट लेकर आप वाईफाई से चला सकते हैं लेकिन सिम का उपयोग फोन में नहीं कर सकेंगे।

31 मार्च के बाद जियो सर्विस के लिए प्लान
jio-plan
31 मार्च के बाद के लिए कंपनी ने अपने प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जियो का पहला प्लान 19 रुपये का है​ जिसमें 100 एमबी 4जी मिलेगा और यह एक दिन के लिए वैध है। इसके साथ ही 129 रुपये में 750एमबी 4जी डाटा जो 7 दिनों के लिए वैध है। 149 रुपये में 300 एमबी डाटा जो 28 दिनों के लिए वैध है। 299 रुपये में 2जीबी 4जी मोबाइल डाटा जो 21 दिनों के लिए वैध होगा। इसके साथ ही 499 रुपये 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये, 3,999 रुपये और 4,999 रुपये का प्लान है।

बिल है नकली
jio-bill
मीडिया में जियो का नकली बिल बेहद वायरल हो रहा है। कोलकता में भी एक महिला को जियो सिम के लिए 27,000 रुपये का बिल आया जो पूरी तरह से नकली है। यदि आपको भी ऐसी कोई बिल मिले तो उसका भुगतान न करें। क्योंकि 31 मार्च तक जियो की सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है और 31 मार्च के बाद भी वोएलटीई कॉलिंग मुफ्त है।