गेमिंग सेग्मेंट में Realme काफी कुछ नया कर रहा है। पिछले साल कंपनी ने Narzo को पेश कर कम रेंज में गेमिंग फोन की शुरुआत कर दी थी। वहीं अब हाईएंड गेमिंग फोन की तैयारी है। खबर है कि 4 मार्च को चीन में Realme GT को पेश लॉन्च किया जा रहा है। रियलमी जीटी को लेकर अब तक हो लीक आए हैं उसके अनुसार वैसे तो यह फोन बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से लैस होगा लेकिन कंपनी इसके गेमिंग कैपेबिलिटी को लेकर काफी बातें करने वाली है। Realme GT को लेकर पिछले कई माह से काफी लीक आए हैं। ऐसे में हमने उन्हीं लीक के आधार पर इस फोन के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है कि कैसा होगा यह फोन।
Realme GT के स्पेसिफिकेशन
रियलमी जीटी को कंपनी 4 मार्च को चीन में एक बड़े से टेक इवेंट के दौरान पेश करने वाली है। इसकी अधिकारिक पुष्टी भी कंपनी ने अपने चीनी सोशल मीडिया वीबो के माध्यम से कर दी है।
डिजाइन और डिसप्ले
इस फोन में आपको लेदर फिनिश बैक पैनल देखने को मिल सकता है। हाल में जो फोटो लीक हुए हैं उसमें पीले रंग के लेदर पैनल पर काले रंग की ग्लास एक पट्टी है जो काफी क्लासी लुक प्रदान कर रही है। फोन देखने में काफी स्मार्ट लग रहा है।
रही बात डिसप्ले की तो बता दूं कि कंपनी Realme GT को 6.8 इंच की बड़ी सी स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है। इसके साथ ही फोन में आपको पंच होल डिसप्ले देखने को मिल सकता है। खास बात कही जा सकती है कि इस बार जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार इसे 160Ghz डिसप्ले के साथ OLED पैनल से लैस किया जा सकता है और वह HDR10 कप्पैटिबल होगा। वहीं स्क्रीन रेजल्यूशन 2K हो सकता है। इसे भी पढे़ं: OPPO ला रहा है कम कीमत का 5जी फोन, OPPO F19 Pro Plus और F19 Pro की जानकारी हुई लीक
हार्डवेयर
डिजाइन और डिसप्ले के बाद हार्डवेयर के मामले में भी यह काफी खास होने वाला है। लीक के माध्मयम से जो जानकारी आई है उसके अनुसार Realme GT सबसे सस्ता Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट वाला फोन हो सकता है। आपको बता दूं कि फिलहाल स्नैपड्रैगन 888 सबसे ताकतवर मोबाइल चिपसेट में से एक माना जाता है। ऐसे में गेमर के लिए यह और भी खास बन जाता है। 5nm मीटर फैब्रिकेशन वाला यह चिपसेट 2.84GHz क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इसमें 12 GB की RAM मैमोरी और 256 GB की स्टोरेज भी होने वाली है। मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं होगा। इसे भी पढे़ं: 7000mAh बैटरी और 4 बैक कैमरा के साथ लॉन्च हो गया Samsung का नया फोन Galaxy M62
कैमरा
Realme GT के कैमरा स्पेसिफिकेशन को लेकर पहले जो जानकारी आई थी उसके अनुसार फोन में चार कैमरे की बात कही गई थी लेकिन हाल में जो पोस्टर लीक हुआ है उसमें 3 कैमरा ही है। ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रिपल कैमरा सेंसर ही होगा। हालांकि सभी लीक में 64 MP मेन कैमरे की जानकारी आई है। इसके अलावा दूसरा और तीसरा सेंसर 13 megapixels का हो सकता है जिसमें एक सेंसर वाइड एंगल तो दूसरा टेलीफोटो होने की उम्मीद है। वहीं फ्रंट में सिंगल कैमरा होगा और माना जा रहा है कि कंपनी 32 MP के साथ पेश कर सकती है। इसे भी पढे़ं: ताकतवर प्रोसेसर और तगड़े कैमरा वाला पावरफुल फोन Vivo X60 इंडियन साइट पर हुआ लिस्ट, अब Samsung-Xiaomi की उड़ेगी नींद
सॉफ्टेवयर और नेटवर्क
यह फोन Android Operating System 11 पर आ सकता है। इसके साथ ही आपको Realme UI 2 देखने को मिल सकता है। रही बात नेटवर्क की तो जाहिर है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है तो 5G होगा ही। वहीं आपको अडवांस वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 देखने को मिल सकता है।
बैटरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार रियमली जीटी को कंपनी 5,000 mAh बैटरी के साथ पेश कर सकती है। इसके साथ ही फोन में आपको 65 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
कीमत
Realme GT 5G को 35 हजार से 40 हजार रुपये के बजट में पेश किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन को देखकर कहा जा सकता है कि इस प्राइस ब्रैकेट में यह काफी अच्छा है।
किसे मिलेगी टक्कर
रियमली जीटी 5जी के स्पेसिफिकेशन देखकर यह तो साफ है कि यह फोन कई अच्छे डिवाइस के पसीने छुड़ाने वाला है। Oneplus 9 सीरीज और Xiaomi Mi 10T Pro जैसे मॉडल के लिए यह काफी बड़ा प्रतियोगी होगा।