पिछले साल 15 अगस्त को डीटेल ने विश्व का सबसे सस्ता फोन भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने महज़ 299 रुपये में कीपैड वाला फोन डीटेल डी1 को मुहैया कराया था। हालांकि शुरुआत में लोगों को यही लगा कि कहीं इसका भी हाल फ्रीडम 251 की तरह न हो जाए। परंतु अब तक फोन कंपनी की साइट पर मौजूद है और वहां से सेल भी किया जा रहा है। इसके साथ ही देश के 10,000 से भी ज्यादा छोटे बड़े रिटेल स्टोर पर डीटेल का यह फोन सेल के लिए उपलब्ध है।
हालांकि 299 रुपये वाले डीटेल डी1 को लेकर भी यूजर शिकायत करते नजर आए हैं और लोगों ने सिंगल सिम होना इसकी कमी माना है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि अब कंपनी इसका अपग्रेड संस्करण लॉन्च करने वाली है जिसमें यूजर की शिकायत को दूर कर दिया गया है। तो क्या एप्पल आईफोन 10 का प्रोडक्शन हो जाएगा बंद ?
91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को डीटेल का नया फोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट होगा। इसके साथ ही कंपनी डिजाइन और कुछ फीचर्स को भी अपग्रेड करेगी। फोन में आपको मैमोरी कार्ड सपोर्ट और वायरलेस एफएम रेडियो देखने को मिल सकता है। वहीं कंपनी इसे टॉकिंग फीचर से लैस करने वाली है। अर्थात यह फोन में जो भी आप टाइप करेंगे यह बोलकर बताएगा। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इसे 500 रुपये से कम में लॉन्च करने का प्लान कर रही है। 24 जनवरी को लॉन्च होगा अदृश्य फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन वीवो एक्स20 यूडी
हालांकि स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन स्क्रीन व बैटरी आदि डीटेल डी1 के समान ही हो सकते हैं। डी1 में 1.44 इंच की मोनोक्रोम स्क्रीन दी गई थी। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने 650 एमएएच की बैटरी दी थी। डीटेल डी1 को कंपनी ने बीएसएनएल के साथ टाईअप में भी पेश किया था। जहां फोन के साथ शानदार कॉलिंग आॅफर उपलब्ध था। वहीं नए फोन को लेकर भी यही आशा है। इस फोन के साथ भी बीएसएनएल का कॉलिंग आॅफर उपलब्ध हो सकता है।