शाओमी मी6 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और वहां यह फोन सेल के लिए उपलब्ध भी हो चुका है। वहीं भारत में इस फोन को लेकर अब भी असमंजस बना हुआ है कि लॉन्च होगा या नही। परंतु भारत में इस फोन को लॉन्च होने से पहले ही हम आपके लिए शाओमी मी6 की एक झलक लेकर आए हैं। इन फोटोज के माध्यम से आप फोन के लुक, स्टाइल और फीचर्स का अहसास कर सकते हैं।
डिजाइन के मामले में शाओमी मी6 अपने पुराने संस्करण मी5 से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। फोन की बिल्ड क्वालिटी शानदार है और आपको प्रीमियमि क्वालिटीक अहसास कराने में सक्षम है।
एक्सक्लूसिव: भारत में नोकिया 6 लॉन्च होने से पहले देखें इस फोन की एक झलक
शाओमी मी6 इस बार फ्रंट और बैक देनों साइट से कर्व है। फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है और बैक पैनल भी काफी कर्व्ड बनायाा गया है। इससे फोन पकड़ने में काफी बेहतर अहसास कराता है।
इस फोन में 5.15-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन की स्क्रीन लेमिनेटेड है जो इसे स्क्रैच से बचाते हैं। फोन का डिसप्ले शानदार है।
फोन की बैक पैनल ग्लास का है। यह बहुत हद तक सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एस8 की तरह दिखाई देता है।
शाओमी मी6 में होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह काफी फास्ट और सटीक है।
एप्पल आईफोन 7 प्लस की तरह शाओमी मी6 में भी 12-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। डुअल कैमरे के साथ डुअल फ्लैश भी है। हालांकि फ्लैश काफी कोने में है जिससे कि फोटोग्राफी के दौरान उस पर उंगली आने का खतरा रहता है।
11 कारण क्यों आईफोन से बेहतर है सैमसंग गैलेक्सी एस8
फोन में कैमरे के साथ आपको पैनारोमा, टाइमर और मैनुअल कंट्रोल जैसे आॅप्शन मिलेंगे। फोन से ली गइ पिक्चर की क्वालिटी बेहतर मिली।
वहीं सेल्फी के लिए आपको 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा जो एचडी वीडियो रिकॉर्ड में भी सक्षम है।
डाट व चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी है। वहीं यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें आपको 3.5—एमएम जैक नहीं मिलेगा। इमसें आपको यूएसबी टाइप सी में ही में कनेक्टर का उपयोग कर ईयरफोन कनेक्ट करना होगा।
शोओमी मी6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 2.5गीगाहट्र्ज का कोरयो प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल इसे सबसे ताकतवर चिपसेट में से एक कहा जा सकता है।
मी6 में 6जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। यह फोन 128जीबी की मैमोरी के साथ में भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए शाओमी मी6 में 3,350 एमएएच की बैटरी दी गई है। फिलहाल बैटरी बैकअप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते।
फोन में सेल्स पैक के साथ यूएसबी, पावर एडॉप्टर के साथ रबर फिनिश बैक कवर भी मिलेगा। इसमें ईयरफोन नहीं है इसमें आपको यूएसबी टाइप सी कनेक्टर मिलेगा।