जैसा कि मालूम है 24 अगस्त से ही रिलायंस के बहुप्रतिक्षित जियोफोन की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है और स्टोर पर इसे लेकर अच्छी खासी भीड़ भी देखी जा सकती है। हालांकि इस बार जियो सिम की तरह लंबी कतार नहीं है क्योंकि एक तो कंपनी के आउटलेट्स की संख्या बढ़ गई है वहीं दूसरी ओर फोन की प्रीबुकिंग मोबाइल ऐप, वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से भी की जा रही है। ऐसे में यूजर्स के पास फोन बुकिंग के कई विकल्प हैं। हाल में जियो ने जानकारी दी है कि कुछ ही घंटो में मिलियन से भी ज्यादा फोन प्रीबुक हुए। ऐसे में अब यूजर को फोन का इंतजार है।
हालांकि पिछले माह 21 जुलाई को रिलायंस जियोफोन लॉन्च के दौरान ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि सितंबर पहले सप्ताह से ही फोन की डिलिवरी शुरू होगी। परंतु इससे पहले ही हमें जियोफोन के रिटेल बॉक्स की जानकारी हमने उजागर कर दी है और आप इसे स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
जियो फोन में चलेगा पुराना नंबर लेकिन नहीं है वाईफाई हॉट स्पॉट
रिलायंस जियोफोन की जो खास बात कही जा सकती है यह कि फोन का मॉडल नंबर एलएफ—2400 है और रिटेल बॉक्स पर स्पष्ट रूप से मोबाइल निर्माता कंपनी सेनज़ेन सेडिक्शन टेक्नोलॉजी का नाम अंकित है। हालांकि यहां एक बार ध्यान देने लायक है कि यह रिटेल आॅक्स है जो सेल के लिए नहीं है। वहीं कंपनी ने पहले ही जानकारी दी है कि शुरुआत में इंपोर्ट किए जाएंगे लेकिन बाद में जियोफोन का निर्माण भारत में ही होगा।
इस रिटेल बॉक्स पर 149 रुपये का प्लान अंकित है और इसके साथ में लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की बात मुफ्त कही गई है। परंतु बॉक्स पर इस प्लान के साथ 1जीबी डाटा अंकित है जबकि कंपनी ने फीचर फोन के लिए नया प्लान पेश किया है। मुकेश अंबानी द्वारा 153 का प्लान पेश किया गया है जो 28 दिनों के लिए वैध है और इसमें आपको हर रोज 512 एमबी का डाटा दिया जाएगा।
नहीं खत्म होगी अभी जियोफोन के लिए भीड़, जानें क्या है कारण
जहां तक जियोफोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो कंपनी ने पहले ही फीचर्स की जानकारी दे दी है। इस फोन में आपको 2.4-इंच की क्यूवीजीए टीएफटी डिसप्ले मिलेगा। इसके साथ ही 512 एमबी रैम और 4जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए आपको 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए रेजल्यूशन का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में एफएम रेडियो और वाईफाई कनेक्टिविटी है। इसके साथ ही यह 22 भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। बॉक्स पर कंपनी ने स्पष्ट रूप से अंकित किया है कि इसमें एचडी वॉयस और वीडियो कॉलिंग है।