पिछले काफी समय से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मोबाइल फोन यूजर्स के लिए नॉच-डिजाइन वाले हैंडसेट लन्च कर रही हैं। लेकिन, इस ट्रेंड को अपनाने में भारतीय स्मार्टफोन निर्माता ने थोड़ा ज्यादा समय लिया है। पिछले साल दिसंबर में माइक्रोमैक्स ने अपने पहले नॉच वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अब लावा भी नॉच डिजाइन के साथ लावा जे़ड92 और लावा जे़एक्स स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
91मोबाइल्स को इस बात की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही मार्केट में लावा ज़ेड92 और जे़डएक्स नाम से स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। वहीं, हम आपको डिवाइस के ऑफिशियल लॉन्च से पहले डिवाइस की फोटो दिखा रहे हैं। फ्रंट से देखने में लावा के दोनो फोन एक जैसे ही होंगे।
सिर्फ 4949 रुपये में लॉन्च हुआ लावा का 4जी फोन ज़ेड60एस
तस्वीर के आधार पर बात करें तो लावा के इन स्मार्टफोन स्मार्टफोन स्लिम बेजल, नॉच डिजाइन और थिक चिन के साथ पेश होगा। नॉच डिजाइन में सेल्फी कैमरा और ईयरपीस होगा। वहीं, डिवाइस में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाईं ओर प्लेस होगा।
ज़ोलो ईरा 4एक्स और ईरा 5एक्स इन शानदार फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें फीचर्स की तो लावा ज़ेड92 में स्क्रीन रेजल्यूशन 1,520 x 720 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 320 डीपीआई होगी। फोन क्वार्ड-कोर मीडियाटेक एमटी6761 प्रोसेसर पर आधारित होगा। इसके साथ ही इसमें 3जीबी रै और पावरवीआर जीई8300 ग्राफिक्स होगा। डिवाइस एंडरॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। वहीं, लावा जे़डएक्स की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर और 4जीबी रैम के साथ आएगा। इस डिवाइस का स्क्रीन रेजल्यूशन 1,520 x 720 पिक्सल होगा। इसके साथ ही डिवाइस एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर कार्य करेगा। फिलहाल हमारे पास इन दोनो फोन की सिर्फ इतनी ही जानकारी है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि दोनो ही डिवाइस को 10,000 रुपए के अंदर पेश किया जा सकता है।