लेनोवो अधिकृत टेक कंपनी मोटोरोला ने कुछ ही समय पहले अपनी मोटो सीरीज़ का नया डिवाईस मोटो ज़ेड3 प्ले अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश किया है। मोटोरोला ने इस फोन को ब्राजील में आॅफिशियल किया है जहां यह कई आर्कषक मोटो मोड्स के साथ उपलब्ध है। मोटोरोला के इस दमदार स्मार्टफोन को लेकर अब 91मोबाइल्स को अहम जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी लाने वाली है और यह स्मार्टफोन जुलाई माह के पहले सप्ताह में ही इंडियन मार्केट में कदम रख सकता है।
91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक मोटोरोला जुलाई के पहले सप्ताह में ही मोटो ज़ेड3 प्ले स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी। रिटेल जगत के जुड़े सूत्रों ने इस बात पर मुहर लगाते हुए बताया है कि मोटोरोला कंपनी मोटो ज़ेड3 प्ले को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी शुरू कर चुकी है और अगले महीने की शुरूआत में ही यह फोन आॅफिशियली लॉन्च हो जाएगा
मोटो ज़ेड3 प्ले के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में ऐड्रेनो 509 जीपीयू भी दिया गया है।
मोटोरोला ने इस फोन को 4जीबी की रैम मैमोरी से लैस किया है। यह फोन 32जीबी तथा 64जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है तथा दोनों ही वेरिऐंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा से लैस है। फोन के बैक पैनल पर जहां डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
मोटो ज़ेड3 प्ले 4जी फोन है जो एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। फिंगरप्रिंट सेंसर मोटो ज़ेड3 प्ले के साईड पैनल पर दिया गया है। यह फोन वॉटर प्रूफ है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसे मोटो मोड्स के साथ पेश किया है। भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी और क्या यह फोन समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ देश में लॉन्च होगा, इसके लिए कंपनी द्वारा आॅफिशियल लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।