OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन भारत में 22 जुलाई को लॉन्च होना है। इस स्मार्टफोन को टीज करते हुए कंपनी इसके कई फीचर्स को टीज कर चुकी है। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज करते हुए इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म की है। वनप्लस नोर्ड 2 स्मार्टफोन को भारत में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट और 90Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही पिछले महीने 91mobiles ने आपके साथ वनप्लस के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर शेयर किए थे। अब एक बार और 91mobiles एक्सक्लूसिव रेंडर लेकर आया है जिसमें OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन की डिस्प्ले को लेकर जानकारी मिलती है। वनप्लस को लेकर ये लेटेस्ट जानकारी हमारे साथ टिपस्टर इशान अग्रवाल ने शेयर की है।
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के लेटेस्ट रेंडर से इस स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन का पता चलता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में कॉर्नर पंच होल दिया गया है। इसके साथ ही साइड में काफी पतले बैजल दिए गए हैं। इसके साथ ही बॉटम में चिन देखने को मिलती है, जिसे लेकर कहा जा सकता है कि ये ऑरिजनल नोर्ड स्मार्टफोन जितनी हो सकती है। अपकमिंग नोर्ड 2 स्मार्टफोन में सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने डुअल सेल्फी कैमरा के साथ नोर्ड को लॉन्च किया था।
OnePlus Nord 2 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
पिछले महीने हमने OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में शेयर की थी। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की FHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वनप्लस का यह फोन MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट के साथ 8GB और 12GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। यह भी पढ़ें : 7,000mAh बैटरी और 6GB रैम के साथ Samsung की नींद उड़ाने इंडिया आ रहा इस कंपनी का फोन, कीमत भी होगी कम
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है जिसके साथ 8MP वाइड एंगल लेंस और 2MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है। OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन को भारत में करीब 30 हजार रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 25 साल पुराना Super Mario वीडियो गेम खेलने के चक्कर में उड़ा दिए 11 करोड़ रुपये, बन गया दुनिया के सबसे महंगे गेम का रिकॉर्ड