OPPO बता चुकी है कि कंपनी अगले महीने की 10 तारीख को टेक मंच पर अपनी ‘रेनो सीरीज़’ को बढ़ाते हुए सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Reno Ace लॉन्च करेगी। कंपनी की ओर से यह खुलासा किया जा चुका है कि OPPO Reno Ace 65W SuperVOOC 2.0 तकनीक से लैस होगा इस एडवांस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। कल ही OPPO Reno Ace की कुछ स्पेसिफिकेशन्स कंपनी द्वारा शेयर की गई थी, वहीं आज 91मोबाइल्स को OPPO Reno Ace की एक्सक्लूसिव रेंडर ईमेज भी मिल गई है।
91मोबाइल्स को OPPO Reno Ace के लॉन्च होने से पहले ही इसकी फोटोज़ प्राप्त हो गई है। सूत्रों द्वारा प्राप्त इन फोटोज़ में फोन के फ्रंट और बैक पैनल को दिखाया गया है जिससे फोन की लुक और डिजाईन का खुलासा हो गया है। फोटो से पता चला है कि OPPO Reno Ace को बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। डिसप्ले दोनों साईड किनारों पर जहां बेजल लेस होगी वहीं नीचे की ओर बेहद मामलू सा चिन पार्ट दिया जाएगा। वहीं डिसप्ले के उपरी ओर ‘वी’ शेप की नॉच दी जाएगी।
OPPO Reno Ace को क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह कैमरा सेटअप बैक पैनल पर बीच में वर्टिकल शेप में दिया जाएगा। चारों कैमरा सेंसर एक ही कतार में होंगे तथा सबसे उपर मौजूद सेंसर के नीचे 48MP लिखा गया है। कैमरा सेटअप के दाईं ओर एलईडी फ्लैश दी गई है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है यानि यह डिवाईस इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। OPPO Reno Ace के बैक पैनल पर नीचे की ओर OPPO की ब्रांडिंग के साथ ही ‘Designed for reno’ लिखा गया है। इसी तरह दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर देखने को मिलेगा।
OPPO Reno Ace
कंपनी की ओर शेयर की गई टीज़र ईमेज से पता चला है कि यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा तथा OPPO Reno Ace की डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। OPPO अपने आगामी स्मार्टफोन में एमोलेड डिसप्ले देगी जो इन-डिसप्ले फिेगरप्रिंट तकनीक से लैस होगी। OPPO Reno Ace को इस टीज़र ईमेज में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट से लैस बताया गया है। Reno Ace 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। आपको बता दें कि OPPO Reno Ace दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 65W SuperVOOC तकनीक सपोर्ट करेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Reno Ace की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाईस 6.5 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इस फोन में 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। टेना के अनुसार OPPO इस स्मार्टफोन को 12 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी पर लॉन्च कर सकती है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह तो पुख्ता हो चुका है कि OPPO Reno Ace 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। वहीं टेना के अनुसार इस फोन में अन्य तीन कैमरे 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के होंगे। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Reno Ace में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। ओपो रेनो ऐस 65W SuperVOOC 2.0 तकनीक से लैस होगा तथा इस फोन में 4000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।