Realme घोषणा कर चुकी है कि कंपनी कल यानि 8 अगस्त को दुनिया के सामने अपनी 64-मेगापिक्सल कैमरे वाली तकनीक का प्रदर्शन करेगी। यह ईवेंट दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और इंडियन मंच से ही पूरी विश्व में पहली बार Realme की 64MP Quad Camera तकनीक सामने आएगी। Realme की इस घोषणा के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस तकनीक से लैस स्मार्टफोन का नाम Realme 5 Pro होगा। लेकिन 91मोबाइल्स को एक्सक्सूसिव जानकारी मिली है कि कंपनी Realme 5 Pro लॉन्च तो करेगी लेकिन इस फोन में 64-मेगापिक्सल का कैमरा नहीं दिया जाएगा।
91मोबाइल्स को इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि Realme बेहद जल्द भारत में अपनी स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाने वाली है। कंपनी की ओर से लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोंस का नाम Realme 5 और Realme 5 Pro होगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन इसी महीने के अंत तक भारतीय बाजार में उतार दिए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक Realme 5 और Realme 5 Pro दोनों ही स्मार्टफोन 15,000 रुपये के कम की कीमत पर लॉन्च होंगे।
फोन में होगा क्वॉड कैमरा
Realme 5 और Realme 5 Pro से जुड़ी एक ओर बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि ये दोनों ही स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक से लैस नहीं होंगे। हमें मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ही स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे। यानि दोनों ही फोन मॉडल में 4 रियर कैमरे दिए जाएंगे। Realme 5 में जहां 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वॉड कैमरा दिया जाएगा वहीं Realme 5 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वॉड कैमरा दिया जाएगा।
Realme अपने आने वाले इस स्मार्टफोंस में काफी बदलाव करने वाली है। Realme 5 और Realme 5 Pro इन दोनों ही स्मार्टफोंस में क्वालकॉम का चिपसेट दिया जाएगा। इसी तरह अभी तक जहां ‘वी’ शेप वाली नॉच पर फोन पेश करती आई है वहीं Realme 5 और Realme 5 Pro में नॉच पहले की अपेक्षा छोटी और ‘यू’ शेप वाली देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि Realme 5 Pro को कंपनी एमोलेड डिसप्ले के साथ लॉन्च करेगी।
Madhav ‘5’ Quad
Realme इंडिया के हेड माधव सेठ ने भी अपने ट्वीटर हैंडल का यूजर नेम बदल कर Madhav ‘5’ Quad रख लिया है। यह यूजर नेम भी कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन Realme 5 और Realme 5 Pro ही ओर ईशारा करता है तथा साथ ही फोन में दिए जाने वाले क्वॉड रियर कैमरे का भी खुलासा करता है। बहरहाल हम अपनी रिपोर्ट में इस बात पुष्टि करते हैं कि रियलमी के Realme 5 और Realme 5 Pro दोनों ही स्मार्टफोंस में 64-मेगापिक्सल का कैमरा नहीं दिया जाएगा।
इनपुट : केशव खेड़ा