कुछ दिन पहले ही हमनें खबर दी थी कि जल्द ही Samsung कम कीमत में Galaxy A10s को भारत में लॉन्च करने वाला है और आज इस फोन से जुड़ी खास जानकारी हमारे पास है। कंपनी का ऑफिशियल पोस्टर आ चुका है और हमें मिला हैं जिसमें इस फोन के डिजाइन को आप आसानी से देख सकते हैं। हालांकि फोस्टर में Samsung Galaxy A10s का सिर्फ फ्रंट पैनल को देखा जा सकता है लेकिन हमें यह इस फोन के बारे में कुछ और जानकारी मिली है। हमें यह पोस्टर ऑफलाइन रिटेल सोर्स के माध्यम से मिली है और उन्होंने यह भी बताया है कि इसमें डुअल कैमरे के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। हालांकि अब तक मैमोरी और प्रोसेसर के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। हां कुछ दिन पहले ही हमनें एक लीक प्रकाशित किया था जिसमें फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया था।
पोस्टर में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि Samsung Galaxy A10s के फ्रंट पैनल में बड़ी सी स्क्रीन है और इसमें इनफिनिटी यू डिसप्ले दिया गया है जिसे वाटर ड्रॉप नॉच के नाम से भी जाना जाता है। वहीं फ्रंट पैनल पूरी तरह से बेज़ल लेस है। फोन के साइड पैनल में आप देख सकते हैं कि इसकी बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टि की लग रही है जैसा कि हमनें पहले के सैमसंग फोन में देखा था। हां थोड़ा स्लीक जरूर है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A सीरीज़ के 9 स्मार्टफोन का हुआ पेटेंट फाईल, देखें क्या हैं इनके नाम
Samsung Galaxy A10s के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए10एस के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो हमें मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में 6.2 इंच की एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन में आपको 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन मिलेगी। हालांकि स्क्रीन प्रोटेक्शन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इसे भी पढ़ें: 4500एमएएच बैटरी और 48एमपी ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo Z5
हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार Samsung Galaxy A10s में 1.6गीगाहट्र्ज् का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि इसे गीकबेंच पर 2.0 गीगाहट्र्ज के प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया था। परंतु हो सकता है कि लॉन्च मॉडल अलग प्रोसेसर के साथ हो। फोन में 2जीबी रैम के साथ ही 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी। इतना ही नहीं फोन की स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ा सकेंगे। इसे भी पढ़ें: 7,040mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab S6
फोटोग्राफी की ओर चलें तो जैसा कि हमनें पहले ही बताया कि इसमें डुअल रियर कैमरा हो सकता है। कंपनी इसे 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल के कैमरा कॉम्बिनेशन के साथ पेश कर सकती है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी के अलावा वाईफाई भी मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा और इसमें सैमसंग का वन यूआई देखने को मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस10एस के पिछल पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होगा।