Samsung ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के तहत Galaxy A50s, Galaxy A30s और Galaxy A10s स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। 91मोबाइल्स ने हाल ही में एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि कंपनी बेहद जल्द Galaxy A20s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। अपनी रिपोर्ट में हमनें Galaxy A20s के वेरिएंट्स और उनकी कीमत का खुलासा किया था। वहीं आज फिर से हम Samsung से जुड़ी एक्सक्लूसिव खबर लेकर आए जिनमें पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ के एक और बेहद सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
91मोबाइल्स का पुख्ता सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि Samsung इंडिया में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के तहत एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो एंट्री लेवल फोन होगा। यह स्मार्टफोन SM-A015F मॉडल नंबर के साथ बाजार में आएगा तथा इस मोबाइल को Galaxy A5 नाम के साथ बेचा जा सकता है। Samsung Galaxy A5 को कंपनी लो बजट सेग्मेंट में उतारेगी जिसकी कीमत 7,000 रुपये से भी कम हो सकती है।
Samsung Galaxy A5 से जुड़ी जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 5.7 इंच की बेजल लेस इनफिनिटी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा, जिसमें ‘यू’ या ‘वी’ शेप की नॉच देखने को मिल सकती है। सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह डिवाईस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा जो सैमसंग के वन यूआई के साथ काम करेगा। Samsung Galaxy A5 के लॉन्च और इसकी स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अन्य जानकारी भी जल्द आपको दी जाएगी। वहीं इस फोन को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि Galaxy A5 के आने से कल ही लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi 8A को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
Samsung Galaxy M10s
Samsung द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy M10s की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया है जो आने वाली 29 सितंबर से शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर 8,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को Opal Black, Sapphire Blue और Pearl White में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच वाली V-इनफिनिटी एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy M10s एंडरॉयड 9 पाई के साथ एक्सनॉस 7884B चिपसेट पर पर रन करता है। Galaxy M10s में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल और 5 मेगपिक्सल के दो सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy M10s 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000 एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।