पिछले साल ही सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज के साथ गैलेक्सी ए सीरीज के नए मॉडल की जानकारी सामने आई थी। खबर थी कि कंपनी अब गैलेक्सी ए7, गैलेक्सी ए8 और गैलेक्सी ए9 की जगह गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए40 जैसे मॉडल को पेश करने वाली है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है लेकिन इन फोंस को अब तक गीकबेंच और एफसीसी सहित कई दूसरे बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है। वहीं 91मोबाइल्स को इस बारे में कुछ खास जानकारियां मिली हैं। हमें फोन का फ्रेम और पैनल्स मिले हैं जिससे आप इस फोन के डिजाइन का अंदाजा लगा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए50 की इन तस्वीर में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि फोन में गैलेक्सी एम20 की तरह इनफिनिटी वी शेप वाला डिसप्ले होगा। फ्रेम के उपर में फ्रंट कैमरा स्लॉट को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 रिव्यू: ऑलराउंडर परफॉर्मेंस और दमदार बैटरी बनाता है इसे खास
वहीं दूसरी तस्वीर में आप रियर कैमरा सेटअप को देख सकते हैं। इस फोन में सैमसंग गैलेक्सी ए7 की तरह ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं कैमरे के नीचे फ्लैश के लिए दिए गए स्पॉट को भी आप देख सकते हैं। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर का कहीं भी स्लॉट नहीं है। ऐसे में हम आशा कर सकते हैं कि फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट होगा। कुछ दिन पहले इससे सम्बंधित एक लीक भी आया था जिसमें सैमसंग गैलेक्सी ए50 मॉडल में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की बात कही गई थी। वीवो ला रहा है पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन, 20 फरवरी को होगा लॉन्च
वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि सैमसंग गैलेक्सी ए50 में भी यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया होगा और निचले पैनल में ही लाउडस्पीकर ग्रिल देखने को मिलेगा। हाल में लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी एम20 में भी यूएसबी टाइप सी दिया गया था जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। ऐसे में आप आशा कर सकते हैं कि इस फोन में भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
जहां तक सैमसंग गैलेक्सी ए50 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इस फोन को हाल में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था जहां यह एसएम-ए505जीएन मॉडल नंबर के साथ उपलब्ध था। लिस्ट किए गए फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई थी जबकि एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर रन कर रहा था।
लिस्ट किया गया फोन एक्सनोस 9610 चिपसेट पर उपलब्ध था जहां 1.74गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की जानकारी दी गई थी। हालांकि लॉन्च के दौरान क्लॉक स्पीड और भी ज्यादा होगी।
इसके साथ ही फोन के बारे में अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसमें 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। वहीं ट्रिपल रियर कैमरे वाले इस डिवाइस का मुख्य सेंसर 24-मेगापिक्सल का हो सकता है। पावर बैकअप के लिए इसे 4,000एमएएच की दमदार बैटरी से लैस कर सकती है।
भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए50 को अप्रैल तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कीमत की बात की जाए तो यह फोन 30,000 रुपये के बजट में आ सकता है।