हाल में ही सैमसंग ने एक जानकारी दी है कि जल्द ही कपंनी ए सीरीज के नए फोन लॉन्च करने वाला है। वहीं कंपनी ने यह भी बताया है कि हर महीने एक फोन लॉन्च करेगी। 2019 में सैमसंग काफी अलग नजर आने वाला है और इसकी शुरुआत उसने गैलेक्सी एम सीरीज के लॉन्च से कर दी है। हालांकि माना जा रहा है कि कंपनी के नए गैलेक्सी ए सीरीज के फोन भी काफी दमदार होंगे। हालांकि अब तक सैमसंग ने आधिकारिक रूप से गैलेक्सी ए सीरीज के फोन की जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक के माध्यम से मिली खबर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए50, गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए20 को कंपनी सबसे पहले लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले हमने सैमसंग गैलेक्सी ए50 के बैक पैनल की लीक प्रकाशित की थी। वहीं आज हमारे पास गैलेक्सी ए20 की एक्सक्लूसिव जानकारी है।
हमें सैमसंग गैलेक्सी ए20 का बैक कवर मिला है। इस कवर से आप फोन डिजाइन के बारे में आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं इसकी बॉडी पॉलिकार्बोनेट की है। फोन के बैक कवर में डुअल कैमरा स्लॉट दिया गया है और उसी के नीचे लाउडस्पीकर ग्रिल है। हालांकि बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। ऐसे में आशा कर कसते हैं कि इस फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट होगा।
वहीं फोन के निचले पैनल पर आप गौर करेंगे तो वहां माइक्रो यूसबी 2.0 स्लॉट दिया गया है। साथ में 3.5 एमएम आॅडियो जैक भी उपलब्ध है। वहीं एक छोटा सा होल है जो माइक्रोफोन के लिए है। आप देख सकते हैं कि साइड पैनल में एक ओर पावर बटन और वॉल्यूम के लिए स्लॉट दिया गया है जबकि दूसरी ओर एक स्लॉट है जो सिम के लिए हो सकता है।
91मोबाइल्स को सैमसंग गैलेक्सी ए20 के डिजाइन के बारे में कुछ और जानकारियां मिली है। जैसे इस फोन में में दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा। वहीं गैलेक्सी एम20 और एम10 की तरह ही गैलेक्सी ए20 में भी आपको वी शेप नॉच देखने को मिलेगी। वहीं हमें जो खबर मिली है उसके अनुसार कंपनी का ए सीरीज ऑफलाइन स्टोर के लिए हो सकता है। गौरतलब है कि हाल में लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 को कंपनी ने ऑनलाइन स्टोर में पेश किया था वहीं गैलेक्सी ए सीरीज के नए फोन ऑफलाइन स्टोर में होंगे।
जहां तक अन्य स्पेसिफिकेशन की बात है तो सैमसंग गेलेक्सी ए20 के अब तक कई लीक आ चुके हैं। उसके अनुसार इस फोन को 3जीबी रैम मैमोरी के साथ पेश किया जा सकता है और यह एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित होगा। गैलेक्सी ए20 को सैमसंग के ही एक्सनॉस 7885 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है इसके साथ ही फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।