Samsung ने इस साल फरवरी माह में अपने नए एम सीरीज फोन की शुरुआत की थी। M सीरीज को खास तौर से ऑनलाइन स्टोर के लिए बनाया गया है। परंतु एम सीरीज का फोन अब ऑफलाइन स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआत कंपनी Galaxy M40 से करने वाली है। 91मोबाइल्स को इस बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। कंपनी ने फरवरी में अपनी नई गैलेक्सी एम सीरीज को लॉन्च किया था जिसके तहत सबसे पहले Galaxy M20 और Galaxy M10 मॉडल को पेश किया था। इसके बाद Galaxy M30 और जून में Galaxy M40 को लॉन्च किया गया। अब तब इन फोंस को ई-कॉमर्स स्टोर अमेज़न इंडिया और सैमसंग ई-स्टोर से खरीदा जा सकता था। परंतु जल्द ही Galaxy M40 ऑफलाइन स्टोर पर आने वाला है।
हमें यह जानकारी ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से मिली है। जहां हमें यह बताया गया है कि “जल्द ही पंच-होल डिसप्ले वाला सैमसंग का सस्ता फोन ऑफलाइन स्टोर पर आने वाला है। इस बारे में कंपनी एक्जिक्यूटिव ने हमें सूचित कर दिया गया है। हालांकि प्राइस कितना होगा इस बारे में अब तक जानकारी नहीं दी गई है। हो सकता है कि फोन के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राइस में थोड़ा अंतर हो।” इसे भी पढे़ं: 4जीबी रैम व 4230एमएएच बैटरी वाले Oppo A5S की कीमत में हुई 1,000 रुपये की कटौती
सैमसंग से पहले शाओमी और रियलमी जैसे ब्रांड इस तरह की रणनीति अपना चुके हैं। इनके फोन पहले ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध होते है और बाद में इन्हें ऑफलाइन में मुहैया कराया जाता है। इस श्रेणी में अब सैमसंग का नाम भी जुड़ गया है। इसे भी पढे़ं: इस कैमरा डिजाइन के साथ आएगा शाओमी का धांसू फोन, पेटेंट हुआ फाइल
गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी एम40 भारत में 20,000 रुपये से कम रेंज में लॉन्च होने वाला पहला फोन है जिसमें पंच-होल डिसप्ले दिया गया है कंपनी ने इसे इनफिनिटी ओ का नाम दिया है। पंच-होल डिसप्ले की शुरुआत सैमसंग ने गैलेक्सी ए8एस फोन से की थी लेकिन यह फोन सिर्फ चीन में उपलब्ध हुआ था। भारत में पंच-होल डिसप्ले सबसे पहले गैलेक्सी एस10 सीरीज में देखने को मिला था। इसके बाद कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम40 को इस फीचर के साथ पेश किया है।
सैमसंग का यह फोन और भी कई दूसरी खासियतों से लैस है। इस फोन को कंपनी ने साउंड कास्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। इसमें कोई भी ईयरपीस नहीं है आप स्क्रीन पर कहीं भी कान लगाएंगे तो आवाज सुनाई देगी। इसे भी पढे़ं: होश उड़ा देगी Asus के लेटेस्ट लॉन्च ROG Phone 2 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स का भी नहीं कोई तोड़
Samsung Galaxy M40 के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M40 में 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी-ओ डिसप्ले दी गई है। कंपनी ने पीएलएस टीएफटी एलसीडी डिसप्ले का उपयोग किया है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। इसमें स्क्रीन के बाईं ओर एक छोटा सा होल है जिस पर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है कंपनी ने इसे इनफिनिटी ओ का नाम दिया है।
Samsung Galaxy M40 एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर कार्य करता है और इमसें वन यूआई देखने को मिलेगा। सैक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट आधारित इस फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ आता है। फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है लेकिन दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है जहां आप सिम या कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर पाएंगे।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/1.7 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा-वाइड फोटोग्राफी के काम आता है और तीसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का है जो डेफ्थ-सेंसिंग के लिए है।
फ्रंट कैमरे की ओर रुख करें तो Samsung Galaxy M40 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और यह एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रही बात पावर बैकअप की तो इसमें 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो सैमसंग फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
क्या है पंच-होल डिसप्ले
साधारण मोबाइल स्क्रीन में आपने स्क्रीन के बीच में नॉच देखा होगा। कोई बड़ा, कोई छोटा तो कोई पानी की बूंद की तरह होता है। इनके अलग-अलग नाम है लेकिन ये स्क्रीन के बीच में ही होते हैं। पानी की बूंद की तरह जो नॉच होता है उसे मुख्य रूप से वाटर ड्रॉप नॉच नाम से जाना जाता है। परंतु अलग-अलग कंपनियों ने इसे अलग-अलग नाम दिया है। किसी ने ड्यू ड्रॉप तो किसी ने हेलो। इस तरह पंच-होल डिस्पले में स्क्रीन के उपर एक होल होता है। यह होल स्क्रीन के उपर दाएं-बाएं या फिर नीचे भी हो सकता है इसका कोई निश्चित स्थान नहीं है। इस होल में सेल्फी कैमरा होता है। हाल के दिनों में सैमसंग के अलावा ऑनर और वीवो जैसी कंपनियां पंच-होल डिसप्ले वाला फोन लॉन्च कर चुकी हैं लेकिन सैमसंग ने इसे ‘इनफिनिटी ओ’ का नाम दिया है।