HONOR ने कुछ ही दिनों पहले बताया था कि कंपनी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है। खबर है कि इस सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिनके नाम Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro होंगे। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक इन दोनों ही स्मार्टफोंस की डिटेल शेयर नहीं की गई है लेकिन फोन लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स को ऑनर प्ले 4टी और ऑनर प्ले 4टी प्रो की स्पेेसिफिकेशन्स की एक्सक्लूसिव जानकारी मिल गई है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि ये नए Honor फोन आने वाली 9 अप्रैल को टेक मंच पर पेश कर दिए जाएंगे।
Honor Play 4T Pro
जैसे कि नाम से ही पता चला है यह फोन सीरीज़ का ‘प्रो’ वर्ज़न यानि सबसे बड़ा मॉडल होगा। हमें मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार ऑनर प्ले 4टी प्रो को 6.3 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की स्क्रीन 418 पीपीआई सपोर्ट करेगी। वहीं फोन का डायमेंशन 157.4mm × 73.2mm × 7.75mm होगा और फोन का वज़न 165 ग्राम होगा।
यह भी पढ़ें : Apple iPhone 9 शॉपिंग साइट पर लिस्ट, 15 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च
Honor Play 4T Pro को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा जो मैज़िक यूआई 2.1 के साथ काम करेगा। उम्मीद की जा सकती है कि लॉन्च के बाद जल्द ही इसे एंडरॉयड 10 की अपडेट मिल जाए। वहीं प्रोसेसिंग के लिए ऑनर प्ले 4टी प्रो में हुआवई का ही किरीन 810 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। प्ले 4टी प्रो को कंपनी की ओर से दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाएगा जिनमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मौजूद रहेगी। इन दोनों ही वेरिएंट में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor Play 4T Pro ट्रिपल रियर कैमरे पर लॉन्च होगा फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर सपोर्ट करेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Honor Play 4T Pro में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : 32MP डुअल सेल्फी, 8GB रैम और 4500mAh बैटरी के साथ ग्लोबली लॉन्च हुआ Vivo V19
Honor Play 4T Pro से जुड़ी प्राप्त जानकारी अनुसार यह फोन 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा जिसे यूएसबी टाईपी के जरिये चार्ज किया जा सकेगा। इसी तरह सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। इस फोन में 3.5एमएम जैक और ब्लूटूथ 5.0 देखने को मिलेगी। बता दें कि Honor Play 4T Pro को ब्लैक, एमेरॉलड ग्रीन और आइसलैंडिक विज़न कलर में बाजार में उतारा जाएगा।
Honor Play 4T
ऑनर प्ले 4टी की बात करें तो इस फोन का डायमेंशन 159.81mm × 76.13mm × 8.13mm होगा तथा फोन का वज़न 176 ग्राम होगा। इस फोन में 6.4 इंच की एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी जो 269पीपीआई सपोर्ट करेगी। कंपनी की ओर से Honor Play 4T को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इस फोन में एडरॉयड 10 के साथ मैज़िक यूआई 3.1 देखने को मिलेगा।
Honor Play 4T में प्रोसेसिंग के लिए हुआवई का ही किरीन 710 चिपसेट दिया जाएगा। यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद रहेगा। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा। इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा।