Vivo ने जब से बताया है कि कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी ‘वी’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, तब से ही वीवो फैन्स इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। वीवो का यह नया 5जी मोबाइल फोन कल यानी 24 जून की शाम 5 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इस फोन के मार्केट में आने से पहले ही 91मोबाइल्स को Vivo V21e 5G Phone के इंडियन प्राइस की जानकारी मिल गई है। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी द्वारा बताए जाने से पहले ही हमारे पास इस फोन की फोटो, लुक व डिजाईन समेत फुल स्पेसिफिकेशन्स भी आ गई है।
Vivo V21e 5G Phone की कीमत
वीवो का यह नया 5जी फोन भारत में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB Storage दी जाएगी। वीवो के इस फोन में भी जरूरत पड़ने पर 3GB RAM को बढ़ाया जा सकेगा। 91मोबाइल्स का जानकारी मिली है कि इस फोन को भारतीय बाजार में 24,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। फोन के बॉक्स पर 27,990 कीमत अंकित होगी लेकिन मार्केट में यह फोन 24,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यानी Vivo V21e 5G Phone की कीमत Vivo V21 5G Phone की कीमत से कम रहेगी।
Vivo V21e 5G Phone की स्पेसिफिकेशन्स
- डिसप्ले
यह नया वीवो 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो chott Xensation UP protection से लैस की गई है। यह स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा तथा फोन की स्क्रीन 408पीपीआई पर काम करेगी। फोन का स्क्रीन टू-बॉडी-रेशियो 90.10प्रतिशत का बताया गया है।
- प्रोसेसर
Vivo V21e 5G Phone को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 ओएस पर पेश किया जाएगा जो फनटच ओएस 11.1 के साथ काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना MediaTek Deimensity 700 चिपसेट दिया जाएगा। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी57 जीपीयू मौजूद रहेगा। बता दें कि यह फोन LPDDR4X RAM टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।
यहां देखें कल ही इंडिया में लॉन्च हुए Mi 11 Lite स्मार्टफोन की पहली झलक
- कैमरा
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो वी21ई 5जी फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा जाएगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद रहेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।
- बैटरी
Vivo V21e 5G Phone में पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही पावरफुल बैटरी भी दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस वीवो ने अपने इस फोन को 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस किया है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को 44W Flash Charge तकनीक से भी लैस किया गया है। हालांकि यह कितनी मिनटों में कितने प्रतिशत तक फोन को चार्ज करेगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
Nice