Tecno आधिकारिक तौर पर घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 20 फरवरी को इंडिया में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। टेक्नो का एक फोन जहां पंच-होल डिसप्ले वाला होगा वहीं दूसरे फोन को पॉप-अप कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने पॉप-अप कैमरे वाले स्मार्टफोन के नाम से अभी पर्दा नहीं उठाया है लेकिन हाल ही में सामने आया था कि टेक्नो के पंच-होल डिसप्ले वाले स्मार्टफोन को Tecno Camon 15 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं आज फोन लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स को Tecno Camon 15 की कीमत की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है और साथ ही फोन के रिटेल बॉक्स की फोटो और ऑफर के तहत फ्री मिलने वाले स्पीकर की खबर हाथ लगी है।
91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि Tecno Camon 15 का स्टॉक रिटेल स्टोर्स पर पहुॅंचना शुरू हो चुका है। ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर टेक्नो कैमोन 15 को 10,990 MOP यानि मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। यानि यूजर्स को यह स्मार्टफोन 11 हजार या इससे उपर कीमत पर ही खरीद के लिए उपलब्ध होगा। हमें मिली जानकारी के अनुसार Tecno Camon 15 के साथ 1,299 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर भी मुफ्त में दिया जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से यह स्पीकर सिर्फ लॉन्च ऑफर के तहत फ्री मिलेगा या बॉक्स के साथ बाद में भी मुफ्त ही रहेगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
Tecno Camon 15
बता दें कि टेक्नो ने अभी तक अपने इस आगामी स्मार्टफोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन हमें पुख्ता सूत्रों से जानकारी मिली है कि टेक्नो का यह स्मार्टफोन Tecno Camon 15 नाम के साथ इंडियन मार्केट में दस्तक देगा। यह डिवाईस पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो फ्रंट पैनल के उपरी बाईं ओर मौजूद होगी। इस पंच-होल में ही फोन का फ्रंट कैमरा फिट होगा। इसी तरह फोन के राईट साईड पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी साफ नज़र आ रहा है। वहीं फोन के बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।
48एमपी क्वॉड रियर कैमरा
फोन के रियर पैनल पर उपरी दाईं ओर कैमरा सेटअप लगा हुआ है जो वर्टिकल शेप में है। इस कैमरा सेटअप में दाईं ओर चार कैमरा सेंसर लगे हुए हैं। इन कैमरा सेंसर्स के बाईं ओर वर्टिकल शेप में ही क्वॉड एलईडी लाईट दी गई है। फ्लैश लाईट के ठीक नीचे ‘Camon 48M AI Quad Cam’ लिखा गया है। इस टेक्स्ट भी साफ करता है कि टेक्नो का यह आगामी स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। बता दें कि Tecno Camon 15 नाईट फोटोग्राफी के लिए खास होगा और इस फोन में ‘अल्ट्रा नाईट लेंस’ दिया जाएगा। Tecno Camon 15 के बैक पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Do more in less light, as you get set to explore the night.
We are coming with something really exciting on 20th February! #StayTuned #NewYouWithCamon pic.twitter.com/j4eN5O70X0— Tecno Mobile India (@TecnoMobileInd) February 17, 2020
Tecno Camon 15 के साथ ब्रांड का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला डिवाईस भी पेश किया जाएगा। कंपनी ने हालांकि अपने ट्वीटर हैंडल पर पॉप-अप कैमरे वाले स्मार्टफोन को टीज़ तो कर दिया है लेकिन इस स्मार्टफोन के नाम को अभी भी गुप्त ही रखा गया है। Tecno Camon 15 के साथ ही पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन के नाम और स्पेसिफिकेशन्स के लिए 20 फरवरी के लॉन्च का इंतजार करना होगा।