टेक्नो कंपनी ने कुछ समय पहले ही टेक मार्केट में Tecno Pova 4 लॉन्च किया था जो अब भारतीय बाजार में उपलब्ध होने वाला है। कंपनी की घोषणा से पहले 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि टेक्नो पोवा 4 स्मार्टफोन इंडिया में 7 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा तथा Tecno Pova 4 Price 11,999 रुपये होगा। टेक्नो पोवा 4 में Memory fusion टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी जिसके साथ यह स्मार्टफोन 13GB RAM (8GB+5GB) की पावर प्रदान करेगा।
91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि टेक्नो इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन पोवा 4 लॉन्च करने वाली है। हमें मिली जानकारी के अनुसार Tecno Pova 4 स्मार्टफोन 7 दिसंबर को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा तथा इस टेक्नो मोबाइल की कीमत 11,999 रुपये होगी। टेक्नो पोवा 4 की लॉन्च डेट और इसके प्राइस के साथ ही हमें इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली है जिनकी डिटेल्स आगे दी गई है।
Tecno Pova 4 Specifications
टेक्नो पोवा 4 स्मार्टफोन 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट पर लॉन्च होगा। इस मोबाइल फोन में मैमोरी फ्यूजन तकनीक देखने को मिलेगी जिसके चलते Tecno Pova 4 स्मार्टफोन 13जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे पाएगा। इंडिया में यह स्मार्टफोन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए टेक्नो पोवा 4 में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी।
Tecno Phantom X2 series इंडिया लॉन्च डेट और प्राइस
इंडस्ट्री सोर्स ने हमें टेक्नो पोवा 4 के साथ ही अपकमिंग Tecno Phantom X2 series की डिटेल्स भी दी है। गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन सीरीज़ 7 दिसंबर को ही ग्लोबली लॉन्च हो रही है और हमारे सूत्र के मुताबिक टेक्नो फैंटम एक्स2 सीरीज़ जनवरी 2023 में इंडियन मार्केट में उतार दी जाएगी।
टेक्नो फैंटम एक्स2 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिनका नाम Tecno Phantom X2 और Tecno Phantom X2 Pro होगा। हमें मिली जानकारी के अनुसार टेक्नो फैंटम एक्स2 स्मार्टफोन की कीमत 40,000 के बजट में होगी तथा टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो स्मार्टफोन 50 हजार की रेंज में इंडिया में लॉन्च होगा।