चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने अपने वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन वीवो वी15 को लॉन्च करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। 91मोबाइल्स को कंपनी के विश्वसनिय सूत्र ने इस बारे में जानकारी दी है कि वी15 को लॉन्च करने के लिए कंपनी 25 फरवरी को भारत में एक इवेंट का आयोजन करेगी।
वी15 कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए वी15 प्रो का डाउन वर्जन होगा। कीमत की बात करें तो कंपनी वी15 को 22,000 रुपए से 25,000 रुपए के बीच में लॉन्च कर सकती है।
48एपमी ट्रिपल कैमरा 32एमपी पॉपअप सेल्फी, 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ वीवो वी15 प्रो
वीवो वी15 की स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वी15 प्रो से अलग वीवो वी15 में 6.39-इंच एलसीडी स्क्रीन और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके अलावा हैंडसेट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। वहीं, बैक में 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। लेकिन, फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि 24-मेगापिक्सल कैमरा 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल शूटर और 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग लेंस के साथ काम करेगा।
हमने इससे पहले एक्सक्लूसिव इस बात की जानकारी दी थी कि वीवो वी15 में मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर होगा। वहीं, फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 9 पाई-बेस्ड फनटच ओएस और 3,700एमएएच बैटरी के साथ आएगा।
349 रुपये में मिलेगा 64 दिनों के लिए 64जीबी 4जी डाटा, इस कंपनी ने किया बड़ा बदलाव
अगर बात करें वीवो वी15 प्रो की तो कंपनी ने इसे ग्लास फिनिश में पेश किया है और सामने से पूरी तरह बेज़ल फ्री है। कंपनी ने इसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है और इमसें 6.39—इंच की फुल एचडी+ (1080 x 2316 पिक्सल रेजल्यूशन) स्क्रीन दी गई है। खास बात यह कही जा सकती है कि फोन में सुपर एमोलेड स्क्रीन पैनल का उपयोग किया गया है जो कि बेहतरीन डिसप्ले के लिए जाना जाता है।
यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर (2×2.0 गीगाहट्र्ज क्रयो 460 गोल्ड और 6×1.7 गीगाहट्र्ज क्रयो 460 सिल्वर) दिया गया है। यह क्वालकॉम का नया प्रोसेसर है जो शानदार प्रोसेसिंग के लिए जाना जाता है। वहीं कंपनी ने इसे 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ पेश किया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन वीवो के ही फनटच ओएस पर कार्य करता है जो एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर आधारित है।