WhatsApp पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है। इंटरनेट की दुनिया से लेकर आपसी बातचीत में भी लोग व्हाट्सऐप का जिक्र कर रहे हैं। और इसकी वजह है WhatsApp द्वारा जारी की जा रही नई पॉलिसी और टर्म एंड कंडिशन। इन दिनों व्हाट्सऐप ओपन करने पर सामने नई ‘टर्म एंड कंडिशन’ की नोटिफिकेशन आ रही है, जिसे लेकर लोगों में गॉसिप चल रहा है। लोगों में तरह-तरह की अफवाहें भी फैलने लगी है जो उन्हें चिंतित भी कर रही है और डरा भी रही है। इन अफवाहों Facebook का नाम भी शामिल है जिन्हें देखते हुए व्हाट्सऐप ने भी अपना मुॅंह खोला है और कंपनी की नई पॉलिसी पर सफाई देते हुए स्थिति को साफ करने की कोशिश की है। आज हम उन प्वाइंट्स पर बात करेंगे जिन्हें लेकर WhatsApp यूजर्स में चिंता बनी हुई है और लोगों में संदेह फैल रहा है।
1. प्राइवेट मैसेज और कॉल पर रहेगी WhatsApp व Facebook की नज़र
लोगों में अफवाह है कि व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी लागू होने के बाद व्हाट्सऐप और फेसबुक इस ऐप पर हो रही चैटिंग, निजी मैसेज और वॉयस व वीडियो कॉल को देख भी सकेंगे और पढ़ भी सकेंगे। यानि आप जो भी बात व्हाट्सऐप पर करेंगे उसके कंपनी वाले जब मन करें पढ़ और सुन सकते हैं। लेकिन व्हाट्सऐप ने अपने बयान में इसे साफ तौर पर नकारा है और कहा है कि ऐप या फेसबुक दोनों ही न तो यूजर के मैसेज को देख सकते हैं और न ही कॉल को सुन सकते है।
2. किस कॉन्टेक्ट से हो रही है किनती बात, सारा ‘लॉग’ होगा सेव
चर्चा है कि व्हाट्सऐप और इसकी मालिक कंपनी फेसबुक के पास नई पॉलिसी के बाद अधिकार आ जाएगा कि ये अपने यूजर्स को पूरी ‘मैसेज एंड कॉल लॉग’ अपने पास सेव कर सकेंगे। यानि कौन व्यक्ति किससे कितनी बातें करता है, यह सारी डिटेल व्हाट्सऐप के पास मौजूद रहेगी। WhatsApp ने इस गॉसिप पर भी विराम लगाते हुए कहा है कि इस तरह का कोई भी लॉग अपने सर्वर पर शामिल नहीं करेगी कि कौन किससे बातें करता है या कौन किसको कॉल करता है।
3. लोकेशन ट्रैक करके ले सकेंगे पल-पल की जानकारी
फोन में व्हाट्सऐप चलाने वाले लोग जहां-जहां जाएंगे वहां-वहां की लोकेशन व्हाट्सऐप ट्रैक करता रहेगा और कंपनी को हर वक्त पता रहेगा कि आप किस वक्त किस जगह पर थे। ऐसी ही बातें लोग व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी के बारे में कर रहे हैं। परंतु व्हाट्सऐप का कहना है कि WhatsApp या Facebook दोनों में कोई भी यूजर द्वारा शेयर की गई लोकेशन को नहीं देख सकते हैं। यानि उन्हें पता ही नहीं होगा कि यूजर्स किस जगह पर है।
4. व्हाट्सऐप फोन के कॉन्टेक्ट को कर देगी फेसबुक से शेयर
व्हाट्सऐप पर अकाउंट बनाने और उसे चलाने के लिए फोन नंबर जरूरी है और इसके साथ ही फोनबुक यानि कॉन्टेक्ट लिस्ट का फुल एक्सेस भी व्हाट्सऐप का दिया जाता है। ऐसे में यूजर्स को डर है कि व्हाट्सऐप उनके फोन में सेव सभी नंबरों को देख और पढ़ सकती है और उन्हें फेसबुक के साथ ही शेयर कर सकती है। लेकिन यूजर्स को समझाते हुए WhatsApp ने बताया है कि यूजर्स का कोई भी कॉन्टेक्ट Facebook के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। यह भी पढ़ें : 2021 में Whatsapp पर आएंगे ये धमाकेदार फीचर्स, बदल जाएगा चैट करने का अंदाज
5. व्हाट्सऐप ग्रुप नहीं बचेंगे प्राइवेट
दोस्त हो, ऑफिस हो या फिर परिवार। सभी लोगों के अपने अपने ग्रुप होते हैं जिनमें गॉसिप व टाईमपास से लेकर काम की जरूरी बातें भी की जाती है। व्हाट्सऐप यूजर्स में चर्चा है कि ऐप की नई पॉलिसी में इस ग्रुप्स को सार्वजनिक किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर व्हाट्सऐप का कहना है कि ऐसा नहीं होगा और सभी तरह से ग्रुप प्राइवेट ही रहेंगे।
बहरहाल व्हाट्सऐप के दावों में कितनी सच्चाई है इसकी पूर्णत: पुष्टि तो नहीं की जा सकती है लेकिन यह भी हकिकत है कि सहमती हो या मजबूरी दोनों ही कंडिशन्स में यदि WhatsApp का इस्तेमाल आगे भी करना है तो नई पॉलिसी और टर्म व कंडिशन को मानना ही पड़ेगा, नहीं तो व्हाट्सऐप का यूज़ नहीं कर पाएंगे। ऐप की ओर से इस पॉलिसी पर ‘एग्री’ करने के लिए फिलहाल आने वाली 8 फरवरी तक का समय दिया गया है। इस मुद्दे पर आपकी राय क्या है हमें जरूर बताएं और साथ ही इस सवाल का भी जवाब दें कि क्या अब आप WhatsApp के बिना रह सकते हैं ?
क्या अपने आप अपडेट हो जायेगा?