फेसबुक का इस्तेमाल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा किया जाता है। कोई भी विचार, सदेंश या फोटोग्राफ फेसबुक यूजर बड़े चाव से इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करते हैं। सिर्फ दोस्त ही नहीं बल्कि फैमिली और रिश्तेदार तक फेसबुक पर जोड़े जाते हैं। लेकिन इस सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लेकर हाल ही में ऐसे खुलासे सामनें आए हैं जिनके बाद लाखों लोग अपना एफबी अकाउंट डिलीट कर चुके हैं। और यह मामला इतना संगीन है कि वजह जानने के बाद शायद आप भी अपना अकांउट हमेशा के लिए बंद करने का मन बना लें।
दरअसल फेसबुक पर यूजर्स का डाटा और निजी जानकारी लीक करने का आरोप लगा है। इस मामले की पुष्टि होने के बाद जहां पूरी दुनिया हैरान है वहीं फेसबुक का यूज़ कर रहे लोगों को भी बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स सामनें आई है जिनके मुताबिक इस सोमवार को सिर्फ एक दिन में हर एफबी के करीब 7 प्रतिशत शेयर गिर गए और इस वजह से फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को एक ही दिन में 6.06 अरब डॉलर यानि तकरीबन 395 अरब रूपये का बड़ा झटका लगा है।
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले फेसबुक पर एक आम सर्वे शुरू हुआ था जिनमें तकरीबन 2 लाख 70 हजार यूजर्स की प्रोफाईल्स से डिटेल्स सब्मिट हुई थी। इन 2,70,000 एफबी यूजर्स को इन सर्वे की जानकारी तक नहीं थी कि इनका डाटा और निजी जानकारी किसी अन्य के पास इक्ट्ठा है। मामले ने तब तूल पकड़ा जब इन यूजर्स की जानकारी फेसबुक प्लेटफार्म द्वारा एक डाटा एनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज एनालिटिका को दे दी गई। आरोप है कि इस फर्म ने साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एफबी के लाखों लोगों के डाटा का बिना उनकी जानकारी के यूज़ किया है।
उड़ीसा में फोन हुआ ब्लास्ट, 18 साल की लड़की की मौत !
यूजर्स के डाटा का यूज़ इस तरह बिना किसी सूचना या परमिशन के किया जाना कानूनी तौर पर अपराध है। डाटा की चोरी सामनें आने पर लाखों लोगों का फेसबुक से विश्वास उठ चुका है और अनेंको लोग फेसबुक को असुरक्षित मानते हुए अपना एफबी अकाउंट बंद कर रहे हैं। माना जा रहा है सिर्फ यही डाटा ही नहीं बल्कि 5 करोड़ यूजर्स का डाटा फेसबुक के जरिये अन्य इकाईयों को दिया गया है।
इंटेक्स एक्वा लॉयंस ई3 लॉन्च, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस मामले में अमेरिका और यूरोप के सांसदों ने मार्क जुकरबर्ग को उनके सामने तलब होकर सफाई देने के लिए कहा है तथा डाटा चोरी के मामले की जांच करने की मांग की है। यह खबर सामनें आने के बाद से ही फेसबुक के शेयर्स में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
4जीबी रैम और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ 12 दमदार फोन
फेसबुक से जुड़ी इस सनसनीखेज खबर ने न सिर्फ सोशल नेटवर्किंग साइट का यूज़ कर रहे यूजर्स की जानकारी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि वहीं यह मामला राजनीतिक तौर पर भी काफी गर्माया हुआ है। बड़ी तादाद में यूजर्स हैशटैग डिलीट फेसबुक के साथ अपना अकाउंट ब्लॉक कर रहें है। यूजर्स की संख्या इतनी ज्यादा है कि एक ही दिन में यह हैशटैग सोशल प्लेटफार्म पर ट्रैंड करने लगा है।