सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक विश्व में सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली नेटवर्किंग साइट में से एक है। फेसबुक लोगो से जुड़ने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, जो आस ही नहीं बल्कि दूर दराज बैठे लोगों से भी जान पहचान बढ़ाने का मौका देता है। अपने यूजर्स के लिए खास तोहफा लाते हुए फेसबुक अब जल्द ही चैटिंग के साथ साथ डेटिंग की भी सुविधा लेकर आने वाला है। फेसबुक जल्द ही अपनी डेटिंग सर्विस शुरू कर करने वाली है।
फेसबुक की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में एफबी के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी फेसबुक जल्द ही अपनी डेटिंग सर्विस भी शुरू करने वाली है। मार्क ने बताया है कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब सिर्फ फ्रैंडशिप ही नहीं बल्कि रोमांटिक रिलेशनशिप्स जोड़ने के लिए भी प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी। यह घोषणा मार्क ने फेसबुक के सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स को संबोधित करते हुए की है।
मार्क ज़ुकरबर्ग ने इस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वर्तमान में फेसबुक पर तकरीबन 20 करोड़ यूजर्स ‘सिंगल’ हैं और इन सिंगल लोगों की मदद के लिए ही कंपनी नया प्लेटफार्म लाने जा रही है। यह नई सर्विस यूजर्स को नए और अच्छे रिश्तें तलाशने में मदद करेगी। इस सर्विस के जरिये यूजर अपनी पंसद के अनुसार अपना पार्टनर चुन सकेंगे। मार्क के अनुसार यह सर्विस पूरी तरह से सिक्योर और निजी होगी। जो यूजर इसके यूज़ कर रहे हैं, उनके फ्रैंडलिस्ट में मौजूद दोस्त तक उनकी एक्टिविटी को नहीं देख पाएंगे।
मोबाईल सिम के लिए अब जरूरी नहीं आधार कार्ड : टेलीकॉम सचिव
फेसबुक की यह डेटिंग सर्विस हालांकि कब तक लॉन्च होगी इस बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लिहाजा सिंगल लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा। वहीं दूसरी ओर फेसबुक एक नये टूल ‘क्लियर हिस्ट्री’ पर भी काम कर रही है जिसमें फेसबुक की ब्राउजिंग, चैटिंग व एक्टिविटी से जुड़ी हिस्ट्री को खुद से ही मिटाया जा सकेगा।