विश्व में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स का इंटरस्ट बनाए रखने के लिए कुछ कुछ न नया करती रहती है। आर्कषक स्टीकर हो या कोई अन्य फीचर, यूजर्स की रूचि के अनुरूप फेसबुक नए नए टूल भी जारी करती रहती है। वहीं अब जल्द ही फेसबुक पर एक नया फीचर टूल भी देखा जा सकता है। अभी तक जहां किसी पोस्ट पर लाईक व अन्य रिएक्शन्स दिए जाते थे, वहीं अब यूजर पंसद न आने वाले कंटेंट को ‘डाउनवोट’ भी कर सकेंगे।
फेसबुक की ओर से ‘डाउनवोट’ बटन की टेस्टिंग की जा रही है। यह टेस्टिंग फिलहाल अमेरिकी राज्यों में ही सामनें आई है। दी डेली बीस्ट की सदस्या ने फेसबुक के इस नए टूल की जानकारी देते हुए कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इस स्क्रीनशॉट में पोस्ट पर किए जाने वाले कमेंट्स के साथ लाईक, रिप्लाई और डाउनवोट के 3 बटन दिए गए हैं। गौरतलब है कि अब तक कमेंट के साथ सिर्फ लाईक और रिप्लाई के बटन ही आते थे।
Facebook is testing downvoting comments pic.twitter.com/SBOSQITotO
— Taylor Lorenz (@TaylorLorenz) February 8, 2018
आपको बता दें कि लंबे समय से फेसबुक पर लाईक के साथ साथ डिस्लाईक बटन लाए जाने की मांग उठती रही है। लेकिन इस मुद्दे पर फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग साफ कर चुके हैं कि फेसबुक पर डिस्लाईक का बटन नहीं लाया जाएगा क्योंकि यह किसी को भी मानसिक रूप से परेशान कर सकता है।
अब व्हाट्सऐप से भी होगी पेमेंट, भारत में रोलआउट हुआ यह खास फीचर
वहीं अब ‘डाउनवोट’ बटन पर फेसबुक ने सफाई देते हुए बताया है कि यह बटन किसी फोटो या पोस्ट पर न होकर उसपर आए कमेंट्स पर मौजूद है। जिससे उस पोस्ट पर आए कमेंट्स को डाउनवोट कर फेसबुक को यह बताया जा सके कि वह कमेंट अनुचित, असभ्य तथा गलतफहमी पैदा करने व भहकाने वाला है।
फेसबुक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी किसी तरह के डिस्लाईक बटन की टेस्टिंग नहीं कर रही है। डाउनवोट बटन सिर्फ पब्लिक पोस्ट तथा उनपर आए कमेंट्स पर फिडबैक देने का काम करेगा। गौरतलब है कि यह बटन फिलहाल सिर्फ यूएस में ही टेस्टिंग के लिए पेश हुआ है। डाउनवोट बटन आम यूजर्स के लिए जारी होगा या नहीं इस बारें में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।