JioPhone Next का इंतजार करने वाले लोगों को कल कंपनी की ओर से बड़ी राहत दे दी गई है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि Reliance Jio और Google द्वारा मिलकर बनाया गया यह सिर्फ 1,999 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा। जियोफोन नेक्स्ट का इंतजार मोबाइल कंपनियां व टेक इंडस्ट्री से लेकर इसे बेचने वाले दुकानदार और खरीदने वाले ग्राहक, सभी कर रहे हैं। यह मोबाइल फोन दिवाली पर देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है। लेकिन अनाउंसमेंट के पहले से ही इंटरनेट पर इस फोन की कई अनबॉक्सिंग वीडियो वायरल हो रही है। और इन्हीं वीडियोज़ को लेकर Mukesh Ambani ने एक बड़ा बयान जारी किया है।
JioPhone Next Unboxing Video
JioPhone Next दिवाली पर मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यूजर सिर्फ 1,999 रुपये की डाउन पेमेंट करे इस फोन को खरीद सकते हैं और बाकी की रकम मोबाइल रिचार्ज प्लान से ईएमआई के जरिये चुका सकते हैं। रिलायंस जियो का 4जी स्मार्टफोन अभी देश में सेल के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है और न ही किसी दुकानदार या रिटेलर के पास इस फोन की बिक्री के लिए मंजूरी है। लेकिन इस फोन के बाजार में आने से पहले ही यूट्यूब पर जियोफोन नेक्स्ट की कई अनबॉक्सिंग वीडियो डल चुकी है जिनमें मोबाइल फोन और फोन बॉक्स के साथ ही उसमें मौजूद फीचर्स को भी दिखाया गया है।
नोट : हम अपनी खबर में किसी भी Fake Video को दिखाने की बजाय सिर्फ उनके स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियोज़ को यहां चलाना भ्रामकता को बढ़ावा देगा।
Reliance Jio और कंपनी के मुखिया मुकेश अंबानी ने इस वीडियोज़ को मद्देनज़र रखते हुए चेतावनी जारी की है कि कंपनी की ओर से जियोफोन नेक्स्ट अभी तक बाजार में नहीं उतारा गया है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति के पास इस मोबाइल की वीडियो होना मुमकिन ही नहीं है। कंपनी ने इन अनबॉक्सिंग वीडियोज़ को साफ तौर पर ‘Fake’ करार दिया है। वहीं साथ ही आम जनता को भी सचेत रहने की सलाह दी है कि कहीं इस मोबाइल फोन को पाने की चाहत में कोई भी व्यक्ति किसी फ्रॉड का शिकार न हो जाए। यह भी पढ़ें : क्या 2,999 रुपये से कम में लॉन्च होगा JioPhone Next?
JioPhone Next Price
JioPhone Next को 720 X 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45 इंच की एचडी टचस्क्रीन पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम215 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन में 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं यह नया जियो फोन 3,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई और एनएफसी जैसे फीचर्स मौजूद है।
JioPhone Next को कंपनी की ओर से 6,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन यह मोबाइल फोन सिर्फ 1,999 रुपये की डाउन पेमेंट करके खरीदा जा सकता है। बाकी बची रकम ईएमआई के जरिये चुकाई जा सकती है। इस ईएमआई के साथ-साथ कंपनी ने चार नए प्लान्स भी पेश किए हैं, जिनका रिचार्ज करवा कर 18 महीने या 24 महीने में फोन की फुल पेमेंट की जा सकती है।