Xiaomi भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है। कम कीमत वाले स्मार्टफोंस के साथ-साथ शाओमी कंपनी मोबाइल एक्ससेसरीज़ व प्रोडक्ट्स के मामले में भी अव्वल है। भारतीय उपभोक्ता Xiaomi प्रोडक्ट्स को काफी पसंद करते हैं और सस्ते होने की वजह से खरीदते भी है। शाओमी की इस बड़ी फैन फॉलोइंग के चलते मार्केट में नकली शाओमी प्रोडक्ट्स की तादाद भी बढ़ गई है जो असली के नाम पर आप जैसे लोगों को बेच दिए जाते हैं। Xiaomi फेक प्रोडक्ट्स से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है कि जहां चेन्नई और बेंगलुरु के बाजार से 33.3 लाख रुपये के नकली शाओमी प्रोडक्ट्स को पकड़ा गया है।
फेक शाओमी प्रोडक्ट्स का बड़ा गोरखधंधा इस वक्त देश में चल रहा है। बहुत सी तादाद में Xiaomi के नकली प्रोडक्ट्स दुकानों में मौजूद है जिन्हें असली के दाम में बेचा जा रहा है। हाल ही में चेन्नई और बेंगलुरु में स्थानिय पुलिस ने छापेमारी कर 33.3 लाख रुपये की कीमत के फर्जी शाओमी प्रोडक्ट्स पकड़े हैं। आपको जानकर हैरानी होगा कि इतने अमाउंट के ये फेक प्रोडक्ट्स सिर्फ 3 सप्लायर्स के पास से बरामद हुए हैं। और इन प्रोडक्ट्स में चुनिंदा एक-दो नहीं बल्कि अगल-अलग कैटेगरी वाले ढ़ेरों नकली शाओमी प्रोडक्ट्स के मॉडल्स शामिल हैं।
Xiaomi ने खुद पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि उनके ब्रांड के नाम पर नकली सामान लोगों को बेचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने जांच की और फिर छापेमारी शुरू की। रिपोर्ट के अनुसार जब पुलिस टीम ने जब सप्लायर्स को दबोचा तो 3,000 से भी अधिक नकली शाओमी प्रोडक्ट्स पाए गए। इस छापेमारी के दौरान स्वयं शाओमी के कर्मचारी पुलिस के साथ थे, जिन्होंने असली और नकली के बीच पहचान की। बताया जा रहा है कि चेन्नई से तकरीबन 24.9 लाख तथा बेंगलुरु से करीब 8.4 लाख रुपये के नकली शाओमी प्रोडक्टस पकड़े गए हैं।
खरीदारी के दौरान बरते सावधानी
यदि आप भी शाओमी का कोई प्रोडक्ट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। नकली शाओमी प्रोडक्ट बेचने का काम सिर्फ चेन्नई या बेंगलुरु में ही नहीं बल्कि देश के अन्य ईलाकों में भी देखने को मिल सकता है। नकली सामान बेचने वाले सप्लायर्स छोटे शहरों व कस्बों को अपना प्रमुख टारगेट रखते हैं जहां मोबाइल की दुकानों व रिटेल स्टोर्स पर इन फेक Xiaomi प्रोडक्ट्स को असली प्रोडक्ट के नाम और दाम पर बेचा जाता है। इन प्रोडक्ट्स में Mobile cover, Mi Band, headphone, power bank, USB cable, charger और earphones जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
Xiaomi से जुड़ी यह बड़ी खबर सामने आने के बाद सिर्फ मी यूजर्स ही नहीं बल्कि अन्य मोबाइल यूजर्स भी चिंता में है कि उनके द्वारा खरीदा गया प्रोडक्ट असली है या नकली। वहीं दूसरी ओर मोबाइल उपभोक्ताओं के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि नया Mi प्रोडक्ट खरीदने से पहले यह कैसे पता किया जाए कि वह सामना ऑरिजनल है या फेक। हमने इस सभी सवालों के जवाब ढूंढते हुए एक अलग आर्टिकल तैयार किया है जिसे आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं :
ऐसे पता करें कौन-सा Xiaomi प्रोडक्ट है Original और कौन-सा है Fake, आपको ठगी से बचाएंगे ये 6 प्वाइंट