काफी समय से देखने को मिल रहा है कि लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन में दी जाने वाली फास्ट चार्जिंग तकनीक की सीमा को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। इस लिस्ट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी, ओप्पो, वीवो आदि शामिल हैं। अगर आप लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास उसे ज्यादा समय तक चार्ज करने का समय नहीं होता है तो आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे की फास्ट चार्जिंग तकनीक में ऐसा क्या है जो फोन को इतना जल्दी चार्ज कर देते हैं। वहीं, इस तकनीक वाले फोन को खरीदने के लिए आपको कितने रुपए खर्च करने होंगे। इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए आज हम आपको Fast charging या Quick Charging वाले टॉप 10 स्मार्टफोन्स की जानकारी देने वाले हैं।
फास्ट चार्जिंग तकनीक क्या है?
फास्ट चार्ज तकनीक आपके फोन के चार्जर Wattage पर निर्भर करता है। फोन चार्जर का Wattage जितना ज्यादा होगा, आपका फोन उतना ही ज्यादा जल्दी चार्ज होगा। हर स्मार्टफोन में पावर मैनेजमेंट सर्किट बोर्ड होता है। ये तय करता है कि किसी भी समय बैटरी कितनी वॉट बिजली ले सकती है। जिन स्मार्टफोन में क्विक चार्ज नहीं है उनमें ये 10 वॉट तक सीमित है। हालांकि, फोन तेज चार्ज करने के लिए आपको फास्ट चार्जर की भी जरूरत होगी। वहीं, एंडरॉयड स्मार्टफोन में फोन के USB कॉन्फिग्रेशन में मीडिया ट्रांसफर प्रोटोकॉल डिफॉल्ट (MTP) सिलेक्ट होता है। जिसके चलते फोन चार्ज तो होता है।
Best Charging Phone List
Realme 8 Pro
रियलमी 8 प्रो में पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही दमदार बैटरी का भी इंतजाम किया गया है। कंपनी की ओर से इस फोन को 4,500एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है जो 50वॉट सुपरडार्ट चार्ज तकनीक से लैस है। रियलमी फैन्स के लिए कंपनी ने Realme 8 Pro के साथ रिटेल बॉक्स में 65वॉट चार्जर को भी शामिल किया है। इस फोन की कीमत 17,999 रुपए से शुरू होती है। बैटरी के अलावा फोन में शानदार डिसप्ले, पावरफुल प्रोसेससर और शानदार कैमरा भी दिया गया है। Realme 8 Pro स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुलएचडी सुपर एमोलेड पंच-होल डिसप्ले 180हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट जैसे फीचर्स से लैस है। इतना ही नहीं फोन लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 11 पर कार्य करता है जो कि 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। इसे भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार रुपए से भी कम
इसके अलावा Realme 8 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.88 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का B&W लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M31s
Samsung के इस फोन के साथ 25 वॉच चार्जर मिलता है, जो इसे 30 मिनट में 34 प्रतिशत और एक घंटे में 65 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। फोन को पूरी चरह से चार्ज होने में डेढ़ घंटा लगता है। कुल मिलाकर बैटरी परफॉर्मेंस बेहतरीन है और रिवर्स चार्जिंग भी एक अच्छा फीचर बताया जाता है जो आपके अन्य डिवाइसों को चार्ज गैलेक्सी एम31एस की 6,000mAh बैटरी से चार्ज कर सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम31एस मिराज ब्लू और मिराज ब्लैक सहित दो रंगों में उपलब्ध है। फोन में 6.5 इंच की फुलएचडी+ 1080 X 2340 पिक्स रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा Samsung Galaxy M31S को कंपनी ने एक्सिनोस 9611 चिपसेट है जिसमें 2.3 GHZ का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
यह फोन अपनी कैमरा कैपेबिलिटी की वजह से काफी चर्चा में रहा था और बता दूं कि इसमें 64MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने सोनी का IMX682 सेंसर का उपयोग किया है। इसका दूसरा लेंस 12 MP का है जो वाइड एंगल सपोर्ट करता है। तीसरा और चौथा सेंसर 5 MP का दिया गया है जो मैक्रो और पोर्ट्रेट मोड के लिए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है जो 4K वीडियो के साथ वाइड एंगल मोड सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: 10,000 रुपए से कम कीमत वाले 10 टॉप स्मार्टफोन, खूबियां हैं जबरदस्त
Poco X3 Pro
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पोको का दावा है कि एक बार के चार्ज में इस फोन की बैटरी 11 घंटे का गेमिंग टाईम और 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाईम देने की क्षमता रखती है। फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एलसीडी स्क्रीन सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 11 ओएस के साथ मीयूआई 12 पर काम करता है। वहीं, इस फोन में 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट दिया गया है।
POCO X3 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स582 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मौजूद है तथा दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं जिनमें एक डेफ्थ सेंसर और एक मैक्रो सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एक्स3 प्रो एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi Note 10 Pro Max
पावर बैकअप के लिए Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन में 5,020एमएएच की बड़ी बैटरी है। वहीं, स्मार्टफोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन के साथ आने वाले 33W का फास्ट चार्जिंग की मदद से फोन को एक घंटे से ज्यादा का समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। ओवरऑल इस फोन का बैटरी बैकअप ठीक-ठाक बताया जाता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी Samsung ISOCELL HM2 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर 5 मेगापिक्सल वाला सुपर मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल वाला डेफ्थ सेंसर दिया गया है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट है। साथ ही फोन लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस एंडरॉयड 11 पर कार्य करता है। इसके अलावा प्रोसेसिंग के लिए स्मार्टफोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का 8एनएम तकनीक पर बना स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए ये स्मार्टफोन एड्रेनो 618 जीपीयू और 6.67 इंच डिसप्ले को सपोर्ट करते हैं। इसे भी पढ़ें: 20,000 रुपए से भी कम कीमत वाले Best Gaming स्मार्टफोन, यहां देखें फुल लिस्ट
Vivo Y51A
पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। फोन की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये है। हालांकि, इस लिस्ट में मौजूद दूसरे फोन्स से इस फोन में कम पावर वाला फास्ट चार्जिंग फीचर है। अगर बात करें फोन के दूसरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.58 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी आईपीएस डिसप्ले है। इसके अलावा इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है।
वहीं, Vivo Y51A के रियर में फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme 7 Pro
फोन में 4,500mAh दी गई है। है और ये फुल चार्ज होने के बाद आराम से एक दिन चल जाती है और 65W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसे फुल चार्ज करने में लगभग 40 मिनट लगते हैं। वहीं, ये महज आधे घंटे में लगभग 88 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। Realme 7 Pro की बात करें तो इसमें 6.4-इंच सुपर AMOLED फुलस्क्रीन 180Hz सेंपलिंग रेट के साथ दी गई है। इसके अलावा डिसप्ले 20:9 रेश्यो, 2400x1080P FHD+ रिजोल्यूशन और 90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आती है। वहीं, रियलमी 7 प्रो में स्नैपड्रैगन 720G एसओसी है। इसे भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी वाले दमदार स्मार्टफोन्स, सभी की कीमत Rs 12,000 से भी कम
इसके अलावा Realme 7 Pro में क्वाड कैमरा और फ्रंट पर सिंगल पंच-होल सेंसर दिया गया है। फोन में रियर पर Sony IMX682 का अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई-रिजोल्यूशन वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन्स में अपर्चर f/2.3 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल B&W पोर्टेट कैमरा और अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के Realme 7 Pro में अपर्चर f/2.5 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा और Realme 7 में अपर्चर F2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
OPPO A54
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, बाकि फोन्स के मुकाबले इस डिवाइस में चार्जिंग सपोर्ट काफी कम है। इस फोन की कीमत 13,490 रुपए है। फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले से लैस है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्चॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Oppo A54 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Realme Narzo 30 Pro 5G
पावर बैकअप के लिए रियलमी के इस 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W डाट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि नई अपडेट 30W डार्ट चार्ज के साथ 65 मिनट में 5000mAh की बैटरी 100% तक चार्ज की जा सकती है और केवल 25 मिनट में यह फोन को लगभग 50% चार्ज कर सकती है। वहीं, रियलमी नारजो 30 प्रो 5G में 6.5 इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू 5जी चिपसेट है।
Narzo 30 Pro 5G में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर सिंगल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। अगर बात करें रियर पर मौजूद कैमरा सेटअप की तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन 6P लेंस दिया गया है। इसके अलावा f/2.3 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में f/2.1 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Samsung Galaxy M51
इस लिस्ट में Samsung Galaxy M51 अकेला ऐसा फोन है जो फास्ट चार्जिंग के साथ ही सबसे बड़ी बैटरी से लैस है। फोन में 7,000एमएएच बड़ी बैटरी मौजूद है जो कि इस समय इंडियन मार्केट में काफी कम फोन्स में देखने को मिलेगी। दमदार बैटरी के साथ ही 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक है और कंपनी यह चार्जर फोन के बॉक्स में साथ ही देती है। Galaxy M51 रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है तथा साथ ही फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सैमसंग के दावेनुसार गैलेक्सी एम51 एक चार्ज में 34 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 64 घंटे की वॉयस कॉल, 182 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 24 घंटे तक की ब्राउजिंग पावर देने में सक्षम है।
सैमसंग गैलेक्सी एम51 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन 123डिग्री फिल्डव्यू क्षमता से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं, फोन में फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है।
Realme X7 5G
रियलमी एक्स 7 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है और इसमें मौजूद बैटरी 65W स्मार्ट प्लैश चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस तकनीक की मदद से फोन्स को फास्ट चार्ज किया जा सकता है। यह टेक्नॉलजी वोल्टेज को कम करके चार्जिंग पावर को बढ़ा देती है और इसमें हीट को भी कम रखा जाता है। वहीं, Realme X7 में 4300mAh की बैटरी दी गई है जो कि टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और स्टैंडर्ड 10V / 6.5A फ्लैश चार्ज एडाप्टर के साथ आती है। फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक डायमनसिटी 800यू चिपसेट दिया गया है।
Realme X7 f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, अपर्चर f/2.3 के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल 8 मेगापिक्सल सेंसर, अपर्चर /2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का ब्लैक और वाइट पोर्टेट सेंसर व अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Realme X7 में अपर्चर f/2.5 के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।