अगर कहा जाए कि आपका मोबाइल फोन आपका सबसे बड़ा राज़दार है तो शायद गलत नहीं होगा। पर्सनल फाइल्स, फोटोज़, डाटा और मैसेज से लेकर बैकिंग व फाइनेंस डिटेल्स सभी फोन में मौजूद रहती है। ऐसे में अगर स्मार्टफोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो चिंता और डर अलग ही स्तर पहुंच जाता है। इस तरह की मुश्किल स्थिति में ‘Find My Device’ सबसे ज्यादा काम आने वाली सर्विस है जो सभी एंड्रॉयड फोन में मिलती है। आगे इसी ‘फाइंड माय डिवाइस’ के फीचर्स और फायदे बताए गए हैं।
क्या है Find My Device
फाइंड माय डिवाइस एक Google App है जिसका निर्माण फोन व स्मार्ट डिवाइसेज के लिए किया गया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जो डिवाईसेज को रिमोटली एक्सेस प्रदान करती है। यह ऐप खास तौर पर फोन के खो जाने या चोरी हो जाने के बाद उसकी लोकेशन जानने, फोन को पूरी तरह से लॉक करने या फिर उसमें मौजूद डाटा को डिलीट करने का काम करती है।
Find My Device के जरिये अपने चोरी या गुम हुए फोन पर SOS मैसेज भेजे जा सकते हैं और फोन डिस्प्ले पर कस्टमाइज्ड नोटिफिकेशन मैसेज भी भेजे जा सकते हैं जो आपकी परमिशन के बिना कोई हटा भी नहीं सकेगा। यह गूगल ऐप Android OS आधारित मोबाइल फोंस के साथ-साथ टैबलेट और स्मार्टवॉच पर भी डाउनलोड व इंस्टाल की जा सकती है।
कैसे इस्तेमाल करें फाइंड माय डिवाइस
Find My Device का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर लें। ऐप इंस्टाल होने के बाद अपने जीमेल अकाउंट से इस ऐप में लॉगइन करना होगा। अकाउंट लॉगइन करने के साथ ही इस बात का ध्यान भी रखना जरूरी है कि आप ऐप्लीकेशन को लोकेशन, इंटरनेट, कॉल लॉग इत्यादि का एक्सेस भी दे दें।
अगर आपका मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो फाइंड माय डिवाइस ऐप आपको एक दूसरे एंड्रॉयड फोन में इंस्टाल करनी होगी। ऐप में उसी जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना होगा, जिस अकाउंट को गुम हुए फोन में डाला गया था। जैसे ही आप लॉगइन करेंगे, आपके खोऐ हुए फोन की डिटेल्स दिखने लगेगी। यहां फोन का नाम, उसकी लास्ट लोकेशन बैटरी परसेंट और कनेक्टेड नेटकर्व शो होगा।
Find My Device के फायदे
1. Play Sound
2. Secure Device
3. Erase Device
प्ले साउंड
– फाइंड माय डिवाइस तीन तरीकों से यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होता है। पहला विकल्प उस स्थिति में सबसे ज्यादा काम आता है जब आप फोन को घर या दफ्तर में ही कहीं रखकर भूल गए हो और साइलेंट मोड पर हो। इस सिचुऐशन में अगर ढूंढने के बाद भी फोन ना मिले तो ‘प्ले साउंड’ का फायदा होता है।
ऐप में प्ले साउंड ऑप्शन दबाते ही आपका फोन बजने लगेगा। यह एक लाउड नोटिफिकेशन म्यूजिक होगा जो लगातार बजता ही रहेगा। फोन अगर साइलेंट हो या वाइब्रेशन मोड पर हो तब भी यह साउंट काम करेगा, जो फोन ढूंढने में मददगार साबित होगा।
सिक्योर डिवाइस
– फाइंड माय डिवाइस का यह दूसरा ऑप्शन मदद करता है कि कोई बाहरी व्यक्ति आपको फोन के किसी भी फीचर को एक्सेस न कर पाए। सिर्फ यही नहीं इस विकल्प के जरिये आप अपने गुम हुए फोन की डिस्प्ले पर ऐसा मैसेज भेज सकते हैं तो लगातार स्क्रीन के उपर किसी वॉलपेपर की तरह दिखता रहेगा तथा इसे कोई भी हटा नहीं सकेगा।
मैसेज के साथ ही आप अपना फोन नंबर भी उस मोबाइल डिस्प्ले पर लगा सकते हैं। यहां अच्छी बात यह भी है कि चोरी हुए फोन की स्क्रीन पर आपका नंबर नहीं बल्कि सिर्फ एक कॉलिंग बटन दिखेगा, जिसे दबाते ही आपके द्वारा मैसेज किए गए नंबर पर कॉल लग जाएगी। Find My Device के इस ऑप्शन में मैसेज सेंड होते ही वह फोन लॉक भी हो जाएगा और उसका कोई भी फीचर काम नहीं करेग।
इरेस डिवाइस
– जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह ऑप्शन आपके चोरी हुए फोन का सारा डाटा मिटा देगा यानी उसे पूरी तरह से फार्मेट मार देगा। यह विकल्प उस स्थिति में ही फायदेमंद है जब आपको अपना फोन वापिस मिलने के आसार न नज़र आ रहे हों। क्योंकि एक बार Erase Device करने पर सारा फोन डाटा साफ हो जाएगा जिसमें ईमेल आईडी व फाइंड माय डिवाइस का डाटा भी शामिल होगा।
ऐप डाटा डिलीट हो जाने के बाद आप अपने फोन को ट्रैक भी नहीं कर पाएंगे। Find My Device का यह ऑप्शन आपके डाटा का गलत इस्तेमाल होने से बचाता है और आपके फोन में मौजूद सभी जानकारियों, फोटो, वीडियो, कॉन्टेक्ट लिस्ट, मैसेज और बैंक डिटेल्स इत्यादि को फोन से हटा देता है।