Fire-Boltt Ninja Calling स्मार्टवॉच भारत में 2,999 रुपये में कॉलिंग फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें खूबियां

Fire-Boltt Ninja Calling स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है, जिसकी सेल अमेजन पर 23 फरवरी से शुरू होगी।

Fire-Boltt Ninja Calling स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर यह स्मार्टवॉच कुछ हफ्ते पहले ही लिस्ट हो चुकी थी। अब कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की कीमत, सेल डेट और सभी फीचर्स का ऐलान कर दिया है। Fire-Boltt यह नई स्मार्टवॉच Ninja सीरीज के तहत लॉन्च की गई है, जिसकी भारत में कीमत 2,999 रुपये है। यहां हम आपको Fire-Boltt Ninja Calling स्मार्टवॉच की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

Fire-Boltt Ninja Calling Smartwatch की कीमत

Fire-Boltt Ninja Calling स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है, जिसकी सेल अमेजन पर 23 फरवरी से शुरू होगी। Ninja Calling वॉच को चार कलर ऑप्शन – व्हाइट, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक में पेश किया गया है।

Fire-Boltt Ninja Calling के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

fire-boltt-ninja-calling-smart-watch

Fire-Boltt Calling स्मार्टवॉच में 1.69-इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 240 x 280 पिक्सल है। इस वॉच के साइट में रोटेबल क्राउन दिया गया है जिसकी मदद से आप वॉच के यूजर इंटरफेस को नेविगेट कर सकते हैं। इसके साथ ही मैन्यू एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच के मुख्य फीचर की बात करें तो वह कॉलिंग है। कॉलिंग के लिए इस स्मार्टवॉच में माइक और स्पीकर दिया गया है। इस वॉच की मदद से आप कॉल करने के साथ-साथ कॉल रिसीव भी सकते हैं। इस वॉच में कॉन्टैक्ट सेव करने के साथ-साथ, क्विक डायल पैड, कॉल हिस्ट्री और म्यूट बटन जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Fire-Boltt Calling स्मार्टवॉच में Spo2 मॉनीटर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल को नापता करता है। इसके साथ ही वॉच में 24/7 हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, मेडिटेटिव ब्रीथिंग और मैन्सुअल ट्रैकिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके साथ ही वॉच में वॉइस असिस्टेंट फीचर भी है जिसकी मदद से म्यूजिक कंट्रोल और कॉलिंग की जा सकती है। यह भी पढ़ें : Google Tips and Tricks : Google Map की मदद से बिना बताए कर सकते हैं किसी की भी लोकेशन ट्रैक, जानें सीक्रेट ट्रिक

इसके साथ ही फिटनेस फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 30 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें टेनिक, स्किपिंग, वाल्किंग, रनिंग, साइक्लिंग, क्लाइमबिंग, बैडमिनट और दूसरे दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 5 घंटे तक का बैटरी बैकअप ऑफर करता है। वहीं स्टेंडबाई टाइम की बात करें तो वॉच में 20 दिनों तक की बैटरी बैकअप दी गई है। इस स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट गेम – Thunder battleship, Young bird भी दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन्स, क्लाउट बेस्ड वॉच फेस, म्यूजिक कंट्रोल और IP67 डस्ट और वाटर रजिस्टेंट जैसे फीचर भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें : Nubia Red Magic 7 और Red Magic 7 Pro गेमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबिया

लेटेस्ट वीडियो : सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY