अमेरिकी की साइकिल निर्माता कंपनी Firefox ने भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली ऐप-कंट्रोल इलेक्ट्रिक साइकिल अर्बन इको को लॉन्च कर दिया है। इस बैटरी वाली साइकिल की खासियत है कि इसे जर्मन तकनीक पर बनाया गया है। वहीं, यह Firefox Fitt ऐप द्वारा नियंत्रित की जाती हैं। ई-साइकिल को कंपनी ने ग्रे रंग में पेश किया है, जिसकी कीमत 74,999 रुपये है। ग्राहक कंपनी वेबसाइट या पेटीएम के माध्यम से एक बुक कर सकते हैं। आइए आगे आपको इसके सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
ऐप से होंगे ये काम
ग्राहक Fitt ऐप की मदद से अपनी स्पीड, तय की गई दूरी, खर्च की गई कैलोरी और हार्ट रेट को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे आपको अपने वर्कआउट और राइडिंग स्टाइल के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा आप इलाके के आधार पर पांच पेडल असिस्ट मोड के माध्यम से टॉगल करके भी चीजों को बदल सकते हैं। यह न केवल आपको अपने पेडल इनपुट पर अधिक कंट्रोल देता है बल्कि आपके राइड के आधार पर मोटर सिलेक्ट करने में भी आपकी सहायता करता है। इसे भी पढ़ें: बिना पैडल मारे 40 किलोमीटर तक चल जाएगी यह देसी Electric Cycle, फुल फायर प्रूफ!
खास है डिजाइन
कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन, फीचर्स, शहर-खास एर्गोनॉमिक्स और जोमेट्री में यूरोपीय स्टैंडर्ड को देखते हुए बनाया गया है। वहीं, इस साइकिल में एर्गोनोमिक ग्रिप्स, हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और सिंगल पावर बटन से लैस फ्लैट हैंडलबार देखने को मिलता है। इसे भी पढ़ें: Best Electric Cycles : स्कूटर और बाइक छोड़िए घर ले आएं 100KM रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक साइकिल
रेंज और टॉप स्पीड
‘द फायरफॉक्स अर्बन इको’ ई-साइकिल में कंपनी ने 10Ah बैटरी दी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि पेडीलेक मोड पर 90 KM तक की रेंज देगी। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 25km/hr है। इस ई-साइकिल को सिर्फ 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा।
इंडिया में इस ई-साइकिल की टक्कर पहले से मौजूद Hero Lectro Electric C6, Toutche Electric Heileo M100 और आदि से होगी। वहीं, अगर देखा जाए तो कुल मिलाकर Firefox Urban Eco देखने में और फीचर्स के मामले में शानदार लग रही है।