Indian Cinema First Horror Movie: रोमांस, एक्शन, थ्रिल और ड्रामा के बीच अगर आप Horror फिल्मों को पसंद करते हैं तो यह जानने में आपको काफी उत्सुकता होगी कि बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म (First Horror Hindi Movie) कौन सी थी और इसमें किन कलाकारों ने काम किया था। वहीं, इंडियन सिनेमा की First Horror Movie किसने बनाई थी? अगर आप भी इन सवालों को सुनकर जल्द ही इनके जवाब जानना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं के जवाब देने के साथ ही आपको यह जानकारी देंगे 73 साल पहले बनी पहली भूतिया हिंदी फिल्म किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। आइए जानते हैं…
इंडियन सिनेमा की पहली हिंदी हॉरर फिल्म
अगर आप नहीं जानते कि बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म कौन सी थी तो हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं। दरअसल, बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म ‘महल’ थी। इस फिल्म को आजाद भारत की भी पहली हॉरर फिल्म भी कहा जा सकता है। ‘महल’ भारत की आजादी के 2 साल बाद यानी 1949 में रिलीज हुई थी। लेकिन, बताया जाता है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले कमाल अमरोही साल 1938 से इसपर काम कर रहे थे। वहीं, फिल्म ‘महल’ उस दशक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी।
इन्होंने बनाई थी बॉलिवुड की पहली हॉरर फिल्म
आपको बता दें कि इंडियन सिनेमा की पहली हिंदी हॉरर फिल्म किसी ओर ने नहीं बल्कि सिनेमा में Horror फिल्म बनाने में महारत हासिल रख चुके रामसे ब्रदर्स ने बनाई थी। इस फिल्म के बाद रामसे ब्रदर्स की ओर भी कई हॉरर फिल्में आईं, जिन्होंने लोगों को खूब डराया। इसमें ‘दो गज जमीन के नीचे’, ‘दरवाजा’, ‘दहशत’ और ‘पुराना मंदिर’ जैसी कई हॉरर फिल्में शामिल हैं।
इस ओटीटी पर देखें फ्री
Mahal को एक नहीं बल्कि दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल फ्री में देखा जा सकता है। जी हां, आप इंडियन सिनेमा की पहली हॉरर फिल्म को Jiocinema और MX Player पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं। इतना ही नहीं फिल्म को यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है। इस फिल्म को IMDB पर 6.9 की रेटिंग प्राप्त है।
फिल्म का ये गीत आपको जरूर याद होगा
‘महल’ में मधुबाला और अशोक कुमार लीड रोल में थे। वहीं, इस फिल्म में लता मंगेशकर के गानों ने भी खूब धूम मचाई थी। वहीं, आपने अक्सर ‘आएगा आने वाला’ गाना सुना होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह गाना किसी ओर ने नहीं बल्कि खुद लता मंगेशकर ने ‘महल’ फिल्म में गाया था। आज भी रात के अंधेरे में यह गाना सिहरन पैदा कर देता है।