पिछले कई माह से सैमसंग के फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस की चर्चा हो रही थी। इस फोन को कंपनी ने मार्च की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च कर दिया था और 16 मार्च से यह सेल पर भी चला गया। इस फोन का इंतजार मोबाइल यूजर बहुत दिनों से कर रहे थे। क्योंकि जानते हैं कि यह ‘एस’ सीरीज़ हमेशा ही खास होती है और बहुत कुछ नया देखने को मिलता है। लॉन्च तो साल के शुरुआत में होता है लेकिन पूरे साल यह चर्चा में बना रहता है। रिव्यू के लिए यह फोन हमारे पास भी उपलब्ध हुआ और सबसे पहले हम इसकी पहली झलक लेकर आपके सामने आए हैं। हमारे पास सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस उपलब्ध हुआ जो कंपनी का फिलहाल सबसे ताकतवर फोन है।
डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी एस8 के साथ कंपनी ने बेज़ल लेस डिसप्ले की शुरुआत की थी और नए गैलेक्सी एस9 प्लस में भी आपको यही डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन के होम पैनल पर कोई भी बटन नहीं है। साइड पैनल पर बटंस दिए गए हैं। नोकिया 8110 4जी मेट्रिक्स फोन: देखें 22 सालों में कितना बदल गया यह फोन
पिछले पैनल में हार्टरेट सेंसर और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस बार फिंगरप्रिंट सेंसर का प्लेसमेंट बदल गया है। फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो इस बार कैमरे से नीचे दिया गया है। पिछले बार पास में दिया गया था और यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था। जानें नोकिया 8 सिरोको के 8 शानदार फीचर्स, क्यों खास है यह फोन
एस सीरीज के दूसरे मॉडल की तरह गैलेक्सी एस9 प्लस को भी ग्लास डिजाइन में पेश किया गया है जो आपको प्रीमियम अहसास कराएगा। यह फोन आईपी68 सर्टिफाइड है। अर्थात धूल व पानी से बेअसर है। 1 मीटर पानी में यह 30 मिनट तक रह सकता है। डिजाइन में एक बदलाव और मिलेगा। बेज़ल्स पहले से भी कम हो गए हैं। इस वजह से यह और भी खूबसूरत हो गया है। शाओमी रेडमी 4 बनाम रेडमी 5, जानें कौन सा फोन है स्टाइलिश और दमदार
डिसप्ले
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस आपको 6.2—इंच की सुपर एमोलेड क्वॉड एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसका स्क्रीन रेज्ल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है। साधारणत: बेज़ल लेस डिसप्ले जहां 18:9 आसपेक्ट रेशियो के होते हैं वहीं इस सैमसंग फोन में यह आसपेक्ट रेशियो 18.5 का है। इसमें आपको बेज़ल और भी कम मिलते हैं।
गैलेक्सी एस9 प्लस की स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है जो सबसे बेहतर प्रोटेक्शन माना जाता है। फोन में बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ ही आपको डुअल कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी। डिसप्ले बेहद शानदार है और धूप में भी आसानी से देख सकते हैं।
हार्डवेयर
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में आपको 64जीबी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। हालांकि इसका एक संस्करण 128जीबी का भी है लेकिन फिलहाल वह भारत में नहीं आएगा। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 400जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। गैलेक्सी एस8 की तरह ही सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस को भी दो चिपसेट मॉडल में पेश किया गया है। कंपनी इसे एक्सनोस 9810 चिपसेट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट लॉन्च किया है। भारत में एक्सनोस चिपसेट वाला फोन है। इसमें 4×2.8गीगाहट्र्ज मोनगूज़ एम3 और 4×1.9गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स—ए55 के दो क्वॉडकोर प्रोसेसर हैं। प्रोसेसिंग के मामले में ये बेहद ही शानदार हैं।
सॉफ्टवेयर
गैलेक्सी एस9 प्लस को सैमसंग एक्सपीरियंस वर्जन 9.0 पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो पर आधारित है। कंपनी ने फोन के साथ कई नए ऐप्स दिए हैं। सॉफ्टवेयर के मामले में यह पुराने फोन का ही अहसास कराएगा। इसमें ऐज मेन्यू और बिक्सबी जैसे आॅप्शन भी मिलेंगे।
कैमरा
कंपनी ने इस बार कैमरे पर विशेष ध्यान दिया है और यह अब तक का सबसे ताकतवर कैमरा फोन है। गैलेक्सी एस9 में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। कंपनी ने इसे वेरियेबल अपर्चर के साथ पेश किया है जहां एक ही कैमरे के साथ एफ/1.6 और एफ/2.4 अपर्चर का उपयोग कर सकते हैं।
इस तकनीक को पहली बार किसी फोन में देखा गया है। वेरियेबल अपर्चर का फायदा यह होगा कि कम रोशनी में खुद ही अपर्चर एफ/1.6 जाकर बड़ा हो जाएगा और ज्यादा रोशनी कैप्चर करेगा। वहीं ज्यादा रोशनी की स्थिति में यह एफ/2.4 पर सेट होकर कम रोशनी कैप्चर करेगा जिससे कि अच्छी फोटोग्राफी की जा सके।
इस डुअल पिक्सल और ओआईएस जैसे फीचर्स भी लैस किया गया है। फोन में लो लाइट और बोके इफेक्ट जैसे आॅप्शन हैं। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा स्लो मोशन वीडियो का भी विकल्प मिलेगा जो कि बेहद शानदार है।
सेल्फी के लिए गैलेक्सी एस9 प्लस में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह भी शानदार फोटोग्राफी करने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी
इस फोन में आपको दोहरा सिम सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 4जी वोएलटीई सपोर्ट भी है। वहीं ए9 प्लस में आपको हार्टरेट सेंसर यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी भी दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग पे का आॅप्शन भी है।
बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी एस9 में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस के 64जीबी मैमोरी और 256जीबी मैमोरी वाले वेरियंट ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे, 128जीबी मॉडल बाद में आएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस9 के 64जीबी मैमोरी वेरियंट की कीमत 57,900 रुपये है। वहीं 256जीबी मैमोरी वाला मॉडल 65,900 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह गैलेक्सी एस9+ के 64जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 64,900 रुपये है तथा 256जीबी मैमोरी वाला फोन 72,900 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है
फोटो क्रेडिट: राज राउत