20 हजार रुपये की छूट पर ​मिल रहा है आईफोन 7 (256 जीबी)

एप्पल के चाहने वालों की भारत में भी कोई कमी नहीं है। हां, इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि अमूमन आईफोन इतने मंहगी कीमत पर लॉन्च होते हैं कि इन्हें लेने से पहले पूरे बजट से समझौता करना पड़ता है। लेकिन अगर आप भी आईफोन के दिवानें हैं तो इसे लेने का इससे बेहतर मौका शायद ही आपको मिलेगा। क्योंकि फ्लिपकार्ट की ‘एप्पल डेज़‘ सेल में अब एप्पल के विभिन्न प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

विश्व का पहला क्वॉडएचडी प्लस फुलविज़न वाला फोन एलजी जी6 भारत में हुआ लॉन्च, 100जीबी 4जी डाटा मिलेगा मुफ्त

दरअसल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर तीन दिवसीय ‘एप्पल डेज़‘ की शुरूआत की गई है। यह एक्सक्लूसिव सेल आज 24 तारीख से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेगी। ‘एप्पल डेज़‘ में एप्पल के तकरीबन सभी प्रोडक्ट्स पर इतनी छूट दी जा रही है कि 256जीबी वाले आईफोन 7 को 20,0001 रुपये के डिस्काउंट के बाद 59,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

flipkart-apple-days

फ्लिपकार्ट की इस सेल में आईफोन 6 16जीबी पर 26,010 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह महज़ 25,990रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह आईफोन 5एस 16जीबी को 2,501 रुपये के डिस्काउंट के बाद 17,499 रुपये, आईफोन एसई 16जीबी को 6,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 20,999 रुपये तथा आईफोन 6एस को 8,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये और आईफोन 7डुओ को 49,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

मोटोरोला के इस दमदार फोन की जानकारी हुई लीक

एप्पल डेज़‘ में एप्पल वॉच सीरीज़ 1 पर एक हजार रुपये तथा आईपैड एयर 2 तीन हजार रुपये की छूट दी जा रही है। इस सेल में मैकबुक प्रो को एक्सचेंज आॅफर के तहत 15,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है।

फ्लिपकार्ट की ‘एप्पल डेज़‘ से हिस्सा लेने के लिए (यहां क्लिक करें)।