ओपो का फोल्डेबल फोन OPPO Find N2 Flip आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। बेहद ही अनूठे डिजाईन वाला यह मोबाइल फो दो डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसका सिर्फ स्टाईल ही शानदार नहीं है बल्कि फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी बेहद दमदार है। एडवांस फीचर वाले ओपो फाइंड एन2 फ्लिप स्मार्टफोन के प्राइस व सेल सहित फोन के जुड़ी सभी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
OPPO Find N2 Flip Specifications
ओपो फाइंड एन2 फ्लिप फोन में दो स्क्रीन दी गई है। इसकी प्राइमरी डिस्प्ले फुलएचडी+ 2520 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली है जिसका साईज़ 6.8 इंच है। वहीं फोन को मोड़ने के बाद एक छोटी 3.26 इंच की स्क्रीन बाहर नज़र आती है जिसमें 720 × 382 पिक्सल रेज्ल्यूशन क्वॉलिटी मिलती है। इन दोनों ही डिस्प्ले में कंपनी ने एमोलेड पैनल पर यूज़ किया है जो शानदार और शार्प विजुअल क्वॉलिटी के जाना जाता है।
OPPO Find N2 Flip की प्राइमरी स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिलती है तथा सेकेंडरी स्क्रीन पर 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है। मेन स्क्रीन पर 1600निट्स ब्राइटनेस, 403पीपीआई और 16.7एम कलर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसी तरह बाहरी स्क्रीन को भी 900निट्स ब्राइटनेस व 250पीपीआई से लैस किया गया है। ओपो ने अपने इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
यह ओपो मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इनमें से एक 7पी और दूसरा 5जी लेंस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फाइंड एन2 फ्लिप फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ओपो फाइंड एन2 फ्लिप फोन लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 13.0 के साथ मिलकर करता है। इस स्मार्टफोन में 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4एनएम मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000+ चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह ओपो मोबाइल एआरएम माली-जी710 एमसी10 जीपीयू सपोर्ट करता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है जो LPDDR5 RAM और UFS3.1 ROM तकनीक पर काम करती है।
देखने में स्लीक और स्लीम स्मार्टफोन के अंदर ओपो ने ताकतवर बैटरी को भी फिट किया है। ओपो फाइंड एन2 फ्लिप 4,300एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 44W SUPERVOOC तकनीक से लैस किया गया है। यह ओपो मोबाइल ओटीजी रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जिससे दूसरे डिवाईस को भी चार्ज किया जा सकता है।
OPPO Find N2 Flip Price
ओपो फाइंड एन2 फ्लिप 5जी फोन को सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है जो 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन का ग्लोबल प्राइस 849 यूरो है जो भारतीय कंरसी अनुसार 75,000 रुपये के करीब है। कंपनी की ओर से OPPO Find N2 Flip का प्रोडक्ट पेज ओपो इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट पर लाईव कर दिया गया है तथा इंडिया प्राइस सामने आते ही यहां अपडेट कर दिया जाएगा।