TECNO भी लाया मुड़ने वाला फोन, लॉन्च किया बेहद ही स्टाईलिश और पावरफुल PHANTOM V Fold

Highlights
  • TECNO PHANTOM V Fold एक मुड़ने वाला मोबाइल फोन है।
  • यह फोन MediaTek Dimensity 9000+ पर लॉन्च हुआ है।
  • इसे अल्ट्रा क्लियर 5 लेंस फोटोग्राफी सिस्टम से लैस किया गया है।

Foldable Smartphone की दुनिया में आज एक और मोबाइल ब्रांड का नाम जुड़ गया है। टेक ब्रांड टेक्नो ने भी अपना मुड़ने वाला स्मार्टफोन पेश कर दिया है जो TECNO PHANTOM V Fold नाम के साथ सामने आया है। यह एक प्रीमियम फोल्डेबल फोन है न सिर्फ बेहद ही स्टाईलिश डिजाईन पर बनी है बल्कि साथ ही इसमें एडवांस फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन्स भी दी गई है। Mobile World Congress (MWC) 2023 के मंच से कंपनी ने अपने नए डिवाईस को रिवील किया है, जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

मुड़ने वाला मोबाइल

TECNO PHANTOM V Fold डुअल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में लार्ज डिस्प्ले दी गई है जिसे किसी डायरी की तरह खोला और बंद किया जा सकता है। इसे खोलने का बाद फोन का साईज नोट पैड जितना तक हो जाता है। प्राइमरी डिस्प्ले पर जहां पंच-होल दी गई है वहीं सेकेंडरी स्क्रीन पूरी तरह से सपाट है। पंच-होल अंदर होने के चलते वीडियो कॉलिंग और रील्स इत्यादि बनाने में काफी सहूलियत मिलेगी।

phantom-v-fold

TECNO PHANTOM V Fold

  • Dual 5G processor
  • MediaTek Dimensity 9000+
  • ultra-clear 5-lens photography system
  • 50MP super light-sensitive custom sensor
  • टेक्नो फैंटम वी फोल्ड को आर्कषक तो बनाया ही गया है वहीं साथ ही इस फोन में ताकत का भी पूरा ध्यान रखा गया है। यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000+ चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। यह प्रोसेसर 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जिसे मीडियाटेक द्वारा बनाए गए अभी तक के सबसे पावरफुल प्रोेेसेसर में गिना जाता है।

    टेक्नो फैंटम वी फोल्ड में इस प्रोेसेसर का खास काम रहेगा जो फोन के फोल्ड मैकेनिज्म को स्मूथ और लैगफ्री बनाए रखेगा। वहीं साथ ही यह चिपसेट बैटरी की खपत कम रखे जाने का भी ध्यान रखेगा। इस टेक्नो मोबाइल के लिए चिपसेट को कस्टामाइज़ करके डुअल 5जी प्रोसेसर रूप दिया गया है जो कनेक्टिविटी को दुरस्त बनाए रखेगा।

    tecno-phantom-v-fold

    फोटोग्राफी के ​लिए TECNO PHANTOM V Fold को अल्ट्रा क्लियर 5 लेंस फोटोग्राफी सिस्टम से लैस किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सुपर लाइट सेंसेटिव सेंसर दिया गया है ​जो अन्य दो रियर लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फोन को ओपन किए जाने पर दो सेल्फी सेंसर भी मिलते हैं। फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स कंपनी द्वारा आने वाले दिनों में शेयर की जाएगी।

    LEAVE A REPLY