Sunny Deol की मोस्ट अवेटड फिल्म ‘गदर 2 (Gadar 2)’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस फिल्म को लेकर इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए सिर्फ पहली झलक ही नहीं बल्कि Gadar 2 Release Date की भी घोषणा की गई है। सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह कुर्ता-पजामे और सिर पर पगड़ी बांधे, चेहरे पर गुस्सा और एक बड़ा हथौड़ा हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही पोस्टर पर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ लिखा है। लेकिन, अगर आप ‘गदर 2’ का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं तो 21 साल पहले आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ को अभी के अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं।
Gadar Ek Prem Katha On OTT
Gadar 2 के पहले पार्ट यानी ‘गदर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha)’ को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर देखा जा सकता है। यह फिल्म 21 साल पहले 11 अगस्त 2001 को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी, जिसके बाद से ‘गदर एक प्रेम कथा’ सनी देओल द्वारा निभाया गया किरदार ‘तारा सिंह’ उनके फैंस को खूब पसंद आया था। फिल्म में देशभक्ति और प्यार का एक अलग ही रंग देखने को मिला था।
Gadar 2 Release Date
अब आपको बता दें कि Gadar 2 इस साल 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। यानी इस स्वतंत्रता दिवस पर दो दशक बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आ रहा है। फिल्म में एक बार फिर तारा सिंघ का प्यार और गुस्सा देखने को मिलेगा।
क्या होगी Gadar 2 की कहानी?
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो ‘गदर 2’ में तारा सिंह और सकीना के साथ उनके बेटे जीते की कहानी को आगे दिखाया जाएगा। जैसे कि पहले पार्ट में तारा सिंह, पत्नी सकीना को लाने बॉर्डर पार पाकिस्तान जा पहुंचा था, लेकिन अब दूसरे पार्ट की कहानी इसके आगे से शुरू हो सकती है।
Gadar 2 Star Cast
‘गदर 2’ को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा गौरव चोपड़ा, उत्कर्ष शर्मा और लव सिन्हा नजर आने वाले हैं। वहीं, उम्मीद है कि पोस्टर के बाद जल्द ही Gadar 2 Trailer भी जारी कर दिया जाएगा।