Samsung भारत में जल्द ही Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को लेकर कई जानकारियां काफी पहले से ऑनलाइन लीक हो रही हैं। पिछले महीने भी सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कई जानकारी आई थी, जिसमें कई सर्टिफिकेशन साइट में फोन की लिस्टिंग और बेंचमार्केट टेस्ट में सैमसंग के इस फोन की परफॉर्मेंस जैसी डिटेल शामिल थी। सैमसंग के इस फोन को Bureau of Indian Standards (BIS) से भी सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन से जुड़ी कई जानकारी सामने आ चुकी है। अब लॉन्च से पहले Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन का इंडिया सपोर्ट पेज भी लाइव हो गया है, जिससे इसके जल्द ही लॉन्च के संकेत मिलते हैं।
Samsung Galaxy A52s 5G लॉन्च
Samsung इंडिया की वेबसाइट में Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-A528B/DS के साथ स्पॉट किया गया है। सैमसंग के सपोर्ट पेज में इस स्मार्टफ़ोन के मॉडल नंबर के अलावा और कोई भी जानकारी सामने नहीं आती है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को कंपनी Qualcomm के Snapdragon 778G SoC के साथ पेश करेगी। इस स्मार्टफोन को 8GB की RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो यूरोप में A52s 5G का एक मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A52s 5G स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन के मारे में माना जा रहा है कि इसे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में ऑरिजनल Galaxy A52 जैसे ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। यानी सैमसंग के आने वाले फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP के दो डेप्थ और मैक्रो कैमरा लेंस मिलेंगे। यह भी पढ़ें : अब चाबी नहीं स्मार्टफ़ोन से स्टार्ट होगी बाइक, ये कंपनी लाई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा। कीमत की बात करें तो यूरोप में सैमसंग के इस फोन को 449 यूरो (करीब 39,148 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को अगस्त महीने के अंत तक ब्लैक, ब्लू, मिंट और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : इस दिन 1947 रुपए में Simple One ई-स्कूटर की बुकिंग होगी शुरू, सिंगल चार्ज में चलेगा 240Km