ASUS ने आज भारत में अपने हाईएंड गेमिंग स्मार्टफोन का पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया डिवाईस ROG Phone II लॉन्च कर दिया है। ROG यानि Republic of Gamers। ASUS का यह नया डिवाईस पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस तो है ही वहीं साथ ही यह फोन इंडिया का पहला स्मार्टफोन बन गया है जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 प्लस पर लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस फोन को खासतौर पर गेमिंग के शौकिन लोगों के लिए पेश किया है जो कई आर्कषक फीचर्स से लैस है।
कीमत और सेल
ASUS ROG Phone II को भारत में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन का एक वेरिएंट जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी की दमदार रैम मैमोरी के साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया है तथा ROG Phone II के 12 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 59,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है। ASUS ROG Phone II का 8 जीबी रैम वेरिएंट आने वाली 30 सितंबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं 12 जीबी रैम वेरिएंट के लिए अभी कोई तारीख घोषित नहीं हुई है।
स्पेसिफिकेशन्स
ASUS ROG Phone II क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट से लैस है। स्नैपड्रैगन 855 प्लस क्वालकॉम का सबसे नया और सबसे अधिक पावरफुल फोन है। यह चिपसेट 4 कोरयो गोल्ड कोर और 4 कोरयो सिल्वर कोर से मिलकर बना है जो जीपीयू प्रोसेसिंग को 15 प्रतिशत तक अधिक बूस्ट करने में सक्षम है। वहीं फोन में 675मेगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करते वाला एड्रेनो 640 जीपीयू मौजूद है।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Note 10+ रिव्यू: इस नोट में है 10 का दम
इस फोन में 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी फुल एचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेशरेट पर विजुअल प्रदान करती है। ASUS ROG Phone II डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
ROG Phone II में पावर बैकअप के लिए ASUS द्वारा 6,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी 30वॉट ROG HyperCharge सपोर्ट करती है जिसे 3A केबल से चार्ज किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इस फोन की बैटरी को क्विक चार्ज 4.0 तकनीक से भी चार्ज किया जा सकेगा। ASUS अपने लेटेस्ट ROG Phone II के 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ जहां 18वॉट चार्जर बॉक्स के साथ देगी वहीं फोन के 12 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 30वॉट का चार्जर बॉक्स में मिलेगा।