चीन की ऑटो मेकर कंपनी Geely ने अपनी घरेलू मार्केट में एक छोटी और क्यूट बैटरी वाली कार लॉन्च की है। कंपनी ने इसे पांडा मिनी ईवी नाम से पेश किया है। इस ई-कार का साइज बहुत छोटा है इसलिए इसमें सिर्फ 4 लोग ही एक साथ सवारी कर पाएंगे। वहीं, अगर इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत की बात करें तो कंपनी ने इसमें LFP बैटरी पैक दिया है, जिससे सिंगल चार्ज में Mini Electric Car से 150 किलोमीटर/चार्ज की रेंज मिलती है। आइए आगे इसका प्राइस, फीचर्स और तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं कि कितनी शानदार है ये कार।
Geely Panda Mini Electric Car का प्राइस
इसकी कीमत 40,000 युआन यानि लगभग 5 लाख रुपये है। वहीं, इस कार की बिक्री 2023 से शुरू होगी। माना जा रहा है कि यह बाजार में वूलिंग होंगगैंग मिनी ईवी और एमजी एयर ईवी को टक्कर देगी। वहीं, इस ई-कार के इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: सस्ती Tata Nano Electric कार के लिए हो जाओ तैयार, लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीरें
Geely Panda Mini Electric Car Photo
पांडा मिनी इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने एक 30kw का इलेक्ट्रिक मोटर प्लेस किया है, जिसे एक LFP बैटरी पैक के साथ जोड़ा दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने बैटरी क्षमता को लेकर कोई खुलासा अभी नहीं किया है। वहीं, इस दो डोर वाली कार में चार लोग बैठ सकते हैं। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले नजर आई Citroen eC3, कम कीमत में लंबी रेंज के साथ करेगी एंट्री
फीचर्स
- पांडा मिनी EV के इंटिरियर में बाहर के थीम से मिलता जुलता डैशबोर्ड दिया गया है।
- इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, नीचे की तरफ एसी विंग्स और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी है।
- इसके अलावा इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कई कंट्रोल स्विच आदि फीचर्स दिए गए हैं. इसका व्हीलबेस 2.01 मीटर, लंबाई 3m और चौड़ाई 1.5m है।