सिर्फ 6,200 रुपये में मिल रहा Apple iPhone 13 जैसी लुक वाला फोन, जानें डिटेल

टेक ब्रांड जियोनी ने अपनी होम मार्केट चीन में एक नया मोबाइल फोन पेश किया है। यह कंपनी इन दिनों इंडिया में एक्टिव नहीं है लेकिन कंपनी से इस नए स्मार्टफोन का जिक्र इसलिए बनता है क्योंकि इसकी लुक और डिजाईन Apple iPhone 13 जैसी है। जियोनी ने अपने फोन को आईफोन जैसा बनाया है जो फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर एप्पल फोन की लुक देता है। फोन की डिसप्ले तथा रियर कैमरा डिजाईन आईफोन 13 जैसा है जो लोगों का ध्यान तथा टेक जगत की सुर्खियां बटोर रहा है।

Gionee 13 Pro

जियोनी 13 प्रो को कंपनी की ओर से 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.26 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत का है। इस फोन की बड़ी खूबी इसका डिजाईन है जो बिल्कुल एप्पल आईफोन 13 जैसा है। बेजल लेस स्क्रीन में उपरी ओर चौड़ी नॉच दी गई है तथा नीचे हल्का चिन पार्ट मौजूद है।

Gionee 13 Pro launched with Apple iPhone 13 look Design

Gionee 13 Pro स्मार्टफोन को गूगल के एंडरॉयड नहीं बल्कि हुआवई के हारमोनीओएस पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में एचएमएस यानी Huawei Mobile Services का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस जियोनी फोन में Unisoc T310 चिपसेट दिया गया है। मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : अधिक Virtual RAM वाला फोन खरीदने में समझदारी है या फिर ज्यादा Physical RAM वाला फोन लेना है बेस्ट, जानें जवाब

फोटोग्राफी के लिए जियोनी 13 प्रो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। यह कैमरा सेटअप में लेंस आईफोन 13 की तरह लगाए गए हैं जहां एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक एआई लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Gionee 13 Pro launched with Apple iPhone 13 look Design

Gionee 13 Pro में सिक्योरिटी के लिए सिर्फ फेस अनलॉक का ऑप्शन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 3,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन की शुरूआती कीमत 529 युआन यानी 6,200 रुपये के करीब है। चीन में इस फोन को Deep Sea Blue, Glow Gold, Brilliant Purple और Graphite Black कलर में उतारा गया है।

LEAVE A REPLY